×

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र बीकानेर को मिला राजभाषा पुरस्कार

National Camel Research Center Bikaner gets Official Language Award

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र बीकानेर को मिला राजभाषा पुरस्कार, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धा्न केन्द्र (एनआरसीसी) बीकानेर को भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से राजभाषा में श्रेष्ठ कार्य-निष्पादन के लिए क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार से नवाजा गया है।

यह पुरस्कार केन्द्र को हाल ही में आई.आई.टी., जोधपुर में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मे्लन एवं पुरस्कार समारोह’ में राज्‍यपाल कलराज मिश्र, केन्‍द्रीय गृह राज्यममंत्री अजय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

नव वर्ष के उपलक्ष्य‍में सोमवार को एनआरसीसी बीकानेर में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में केन्द्रे के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू को यह शील्डव नोडल अधिकारी राजभाषा डॉ.आर.के.सावल द्वारा सौंपी।

प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी राजभाषा डॉ. राजेश कुमार सावल ने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र को ‘क’ क्षेत्र में कार्यालय का (50 से अधिक स्टायफ संख्या वाले) की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!