×

नकल माफिया सरगना अजयराज उर्फ विजेन्द्र सिंह गिरफ्तार

नकल माफिया सरगना अजयराज उर्फ विजेन्द्र सिंह

जयपुर, (समाचार सेवा)। नकल माफिया सरगना अजयराज उर्फ विजेन्द्र सिंह को किया गिरफ्तार! राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्‍थान कानिस्‍टेबल भर्ती परीक्षा, 2018 के लिये परीक्षा में नकल कराने की योजना बनाकर परीक्षार्थियों से पैसे एकत्रित करते हुए नकल माफिया सरगना अजयराज अजयराज उर्फ विजेन्द्र सिंह को प्रताप नगर, जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि 14-15 जुलाई को होने वाली राजस्‍थान पुलिस कानिस्‍टेबल भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिये एसओजी की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी दौरान नकल कराये जाने के संबंध में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अपराधी अजयराज उर्फ विजेन्द्र सिंह पुत्र किरोड़ी लाल मीणा निवासी पीलोदा जिला सवाई माधोपुर को कानि0 भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों से उनको पेपर उपलब्ध करवाने एवं परीक्षा में उनकी जगह फर्जी परीक्षार्थी बैठाने का लालच देकर पैसे उगाने की कार्यवाही करते हुए प्रताप नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा।

उप महानिरीक्षक पुलिस संजय श्रोत्रिय ने बताया कि अजय राज उर्फ विजेन्द्र सिंह पर कानि0 भर्ती परीक्षा के संबंध में काफी समय से एसओजी द्वारा निगरानी की जा रही थी।

उपरोक्त शख्स बिहार और गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई करना एवं भर्ती परीक्षार्थियों से परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने के धंधे मे लिप्त है।

जिसको पकडने के लिए एस0ओ0जी की विषेष टीम का गठन किया गया था, परन्तु उपरोक्त शख्स दिल्ली, फरीदाबाद, गुडगॉव, बैंगलौर, अहमदाबाद आदि जगहों पर घूमकर लोगों से फोन पर सम्पर्क में रहकर उपरोक्त कार्य कर रहा था।

जिसके आज जयपुर आने पर प्रताप अपार्टमेन्ट, प्रताप नगर से बड़ी मषक्कत के बाद पकड़ा। उपरोक्त अजयराज के थाना श्याम नगर, जयपुर, थाना डबोक, उदयपुर और थाना सेक्टर-7, गांधीनगर, गुजरात से स्थाई वारन्ट जारी हुए हैं।

जिसे आज थाना श्याम नगर को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु सुपुर्द किया जाऐगा। जिससे कानि0 भर्ती परीक्षा के नाम पर रकम लिये जाने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अजयराज थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

जिनमें थाना गांधीनगर (गुजरात), थाना डबोक (उदयपुर), एस0ओ0जी, जयपुर में विभिन्न परीक्षाओं में नकल कराने संबंधी मुकदमें दर्ज है, जिनमें पूर्व में उक्त शख्स गिरफ्तार हो चुका है। इसके अतिरिक्त गंगापुर सिटी व थाना बस्सी पर हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज हैं।

थाना श्याम नगर में लूट व मारपीट के मुकदमें तथा थाना मालवीय नगर में चोरी का मुकदमा, थाना महेष नगर, जयपुर में भारत-श्रीलंका एकदिवसीय मैच के दौरान फर्जी टिकिट का मुकदमा, थाना कोतवाली गंगापुर सिटी में धमकी देकर पैसे मांगने आदि प्रकरण दर्ज हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!