नगर निगम शीघ्रता से जारी करें पट्टे – कलक्टर

Municipal corporation to issue leases expeditiously – Collector
Municipal corporation to issue leases expeditiously – Collector

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निगम शीघ्रता से जारी करें पट्टे – कलक्टर, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में  कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर विकास न्यास और नगर निगम को अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर आवेदन लेने तथा पट्टे जारी करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जहां भी पट्टे जारी किए जा सकते हैं, वहां वार्ड वार सर्वे करवाएं। पट्टों का समयबद्ध वितरण करवाना सुनिश्चित करें। शहर के समस्त नालों की सफाई सुनिश्चित करवाएं।

नाले बंद होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से आमजन को परेशानी हो रही है। कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में समय का विशेष ध्यान रखा जाए, गुणवत्ता के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विपणन डिस्कॉम, वन विभाग, खादी, पीएचईडी बीकेईएसएल सहित विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

जल जीवन मिशन कार्य में तेजी लाने को कहा गया। बीकेईएसएल को शहर की मुख्य सड़कों पर विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने के प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। कलक्टर ने कहा कि जिन किसानों के कृषि बिल बकाया है उनमें भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटे जाएं।

बैठक में एडीएम सिटी पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम उपायुक्त कविता गोदारा, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।