मेरी सफलता में नगर निगम का बड़ा हाथ- राधिका बंसल
आरजेएस टॉपर राधिका बंसल का नगर निगम बीकानेर में हुआ सम्मान
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा आरजेएस के परिणाम में टॉप स्थान पाने वाली तथा वर्तमान में बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत राधिका बंसल ने कहा कि आरजेएस प्रतियोगी परीक्षा में उनकी सफलता में नगर निगम बीकानेर के अधिकारी-कार्मिकों का बड़ा हाथ है।
नगर निगम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राधिका ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान निगम अधिकारियों व कार्मिकों ने पूरा सहयोग किया। पढ़ाई के लिए उचित समय दिया। इसके लिये वह जीवनभर नगर निगम बीकानेर की कृतज्ञ रहूंगी। समारोह में महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि आज प्रदेश में बीकानेर नगर निगम की चर्चा राधिका बंसल के कारण हो रही है।
महापौर ने कहा कि राधिका ने अपने परिवारजनों के साथ बीकानेर नगर निगम का नाम भी रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। महापौर ने कहा कि वह मां करणी से प्रार्थना करती हैं कि राधिका पीड़ितों के लिए न्याय के तराजू पर उचित फैसले करे।
कार्यक्रम के दौरान महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल अहूजा, कलराज मीणा द्वारा राधिका बंसल तथा उनके पिता का साफ और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
जानकारी में रहे कि रविवार को आरजेएस परीक्षा का परिणाम आते ही महापौर सुशीला कंवर ने राधिका के सम्मान और स्वागत करने की घोषणा की थी।
Share this content: