×

बीकानेर के 30+ के दो लाख से अधिक युवा हाई ब्‍लडप्रेशर की चपेट में

More than two lakh youth of Bikaner aged 30+ are in the grip of high blood pressure

जिले में 30+आयु वर्ग के 10% से भी अधिक युवा हैं डायबिटिक  

NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा) बीकानेर के 30+ के दो लाख से अधिक युवा हाई ब्‍लडप्रेशर की चपेट में, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया है कि बीकानेर जिले के 30+ आयु वर्ग के 20% से अधिक युवा व्यक्तियों यानी कि लगभग 2 लाख से अधिक व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप की समस्या है।

उन्‍होंने बताया कि यह बीमारी दिनोंदिन हृदय रोगों व स्ट्रोक की बड़ी वजह बनती जा रही है। डॉ. पवार ने बताया कि डायबिटीज की तो विश्व राजधानी भारत बनता जा रहा है और बीकानेर जिले में भी 30+ आयु वर्ग के 10% से अधिक व्यक्तियों के डायबिटिक होने का अनुमान है।

प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार करने की योजना

सीएमएचओ डॉ. पवार ने बताया कि जिले में शुरू किए गए 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में जिले के प्रत्येक 30+ आयु वर्ग के व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार शुरू करने का की योजना है। उन्‍होंने बताया कि 20 अगस्त तक समस्त लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त असंक्रामक रोगों पर विजय प्राप्त करने के लिए बेहतर जीवन शैली अपनाने, शुद्ध भोजन करने तथा प्रदूषण नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर भी 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में कार्य किया जाएगा।

प्रत्येक 30 प्लस व्यक्ति की बनेगी स्वास्थ्य कुंडली

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में 17 मई से शुरू हुए 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में जिले के प्रत्येक 30 प्लस आयु वर्ग के व्यक्ति की आयुष्मान भारत आई कार्ड यानीकी आभा आईडी बनाने के साथ 6 प्रकार की स्वास्थ्य जांच कर उसकी स्वास्थ्य कुंडली तैयार की जाएगी। प्रथम चरण में 17 मई से 2 जून तक स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच कर रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है। 3 जून से 17 जून तक अन्य विभागों के कार्मिकों की स्वास्थ्य कुंडलियां तैयार होंगी। जबकि 18 जून से लेकर 20 अगस्त तक जनसामान्य में 30 वर्ष आयु से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति की समस्त स्क्रीनिंग कर आभा आईडी बनाते हुए एमओ पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा सुरक्षित किया जाएगा।

बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड शुगर, रक्तचाप, कैंसर, आदि जांचें होंगी

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन के अंतर्गत 30 प्लस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों की बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड शुगर, रक्तचाप, मुख कैंसर, स्तन कैंसर व सर्विकल कैंसर संबंधी स्क्रीनिंग कर आवश्यक जांचें की जाएंगी। इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव के एसटीएस संजय कुमार, डॉ रमेश गुप्ता, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने भी जानकारी दी।

अभियान की कार्यशाला में पहुचें अधिकारी

कार्यशाला में ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, बीसीएमओ श्री डूंगरगढ़ डॉ जसवंत बेनीवाल, बीसीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन, बीसीएमओ लूणकरणसर डॉ विभय तंवर, एनसीडी जिला प्रकोष्ठ के पुनीत रंगा, गिरधर गोपाल किराडू सहित समस्त सीएचसी, पीएचसी व यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!