आंगनबाड़ी केंद्रों पर 35 हजार से अधिक महिलाओं ने सजाई मतदान की मेहंदी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 35 हजार से अधिक महिलाओं ने सजाई मतदान की मेहंदी, जिले के 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन सहित लगभग 35 हजार महिलाओं ने शुक्रवार को मतदान की मेहंदी सजाई।
इस दौरान केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। शत प्रतिशत मतदान की भी शपथ ली गई। आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया। इन कार्यक्रमों में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने भी भागीदारी निभाई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम भीनासर स्थित राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. और प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी ने इसका अवलोकन किया।
इस दौरान सीडीपीओ शक्ति सिंह कच्छावा, केंद्र प्रभारी इंदिरा सोलंकी, स्वीप के गोपाल जोशी और हरिहर राजपुरोहित मौजूद रहे। विभिन्न केंद्रों पर सास-बहू और देवरानी-जेठानी ने एक-दूसरे के हाथों पर मतदान की मेहंदी लगाई।
Share this content: