×

इलेक्‍शन मीटिंग में 200 से अधिक लोग मिले तो लगेगा जुर्माना

More than 200 people will be fined in election meeting

बीकानेर, (samacharseva.in)। इलेक्‍शन मीटिंग में 200 से अधिक लोग मिले तो लगेगा जुर्माना, कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर यदि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग मास्क या किसी चुनावी सभा में 200 लोगों की अनुमति के बाद अधिक भीड़ मिलती है तो ऐसी स्थिति में जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में शादी  में 100 लोगों तक  शामिल होने की अनुमति है, यदि कहीं 100 लोगों से अधिक भीड़ दिखाई देती है तो निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि शादियों और चुनाव के मद्देनजर सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।

कोताही  पाएं तो चालान काटें

उन्होंने कहा कोविड-19 को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए नियमित रूप से एरिया मजिस्ट्रेट राउंड लें और यदि कहीं कोताही  पाएं तो चालान काटें। कलक्टर ने कहा कि एसएसबी और एमसीएच विंग  में सफाई कर्मियों की आवश्यकता के संबंध में नगर निगम के साथ समन्वय कर नए सफाई कर्मी  लिए जाएं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, कोविड-19 नोडल अधिकारी गोपालराम बिरधा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, प्राचार्य सरदार एसपी मेडिकल कॉलेज डॉ एस एस राठौड़, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डा. परमेंद्र सिरोही, सीएमएचओ डॉ बी एल मीना  सहित संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!