निःशुल्क परामर्श शिविर में 150 से अधिक लोग लाभान्वित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। निःशुल्क परामर्श शिविर में 150 से अधिक लोग लाभान्वित, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित भोमिया भवन में शनिवार को घुटना और जोड़ों की बीमारी का निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का लाभ लेने के लिए श्रीगंगानगर, बीकानेर जिले के विभिन्न गांव व कस्बों तथा शहर विभिन्न इलाकों के लिए लोग पहुंचे थे। शिविर में 150 से अधिक रोगियों जांच कर सलाह दी गई। रोगियों के एक्सरे, शूगर, बी.पी.जांच भी निशुल्क की गई, इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। डॉ. अमीर संघवी व टीम ने परामार्श दिया।
शिविर का आयोजन खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष के उपलक्ष में खरतरगच्छाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा से आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, डॉ.अमीर संघवी, गणेश बोथरा, पार्षद आदर्श शर्मा के आतिथ्य में हुआ।
शिविर शुभारंभ समारोह में संदीप मुसरफ, मनीष नाहटा, महावीर नाहटा, विपिन मुसरफ, संतोक चंद मुसरफ आदि सक्रिय सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।
Share this content: