मॉडर्न मार्केट स्थित मित्तल फार्मा को लगा 10 लाख रूपये का चूना
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मॉडर्न मार्केट स्थित मित्तल फार्मा को लगा 10 लाख रूपये का चूना, कोटगेट थाना पुलिस ने बीकानेर में माडर्न मार्केट स्थित एक दवा विक्रेता से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में देहरादून की फार्मा इनकार्पोरेशन के तीन अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
माडर्न मार्केट स्थित मित्तल फार्मा के प्रोपराइटर विनय मित्तल पुत्र गिरधारीलाल ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर बताया था कि वह दवाइयों की थोक बिक्री का काम करता है।
आरोपियों ने इस वर्ष 8 जुलाई से 21 अक्टूबर के बीच उसे बाजार से कम दरों पर दवा उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी जीएसटी बिलों के माध्यम से 10 लाख रुपये हड़प लिये।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में फार्मा इनकार्पोरेशन देहरादून के प्रबंधक नीरज रस्तोगी, प्रोपराइटर रुचि रस्तोगी तथा दिल्ली निवासी शीनू रस्तोगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।
Share this content: