नाबालिगा से दुष्कर्म, अपहण-तीन भाईयों व एक महिला सहित छह लोगों पर मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाबालिगा से दुष्कर्म, अपहण-तीन भाईयों व एक महिला सहित छह लोगों पर मामला दर्ज, नाल थाना पुलिस ने एक सोलह वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म करने व नाबालिगा के अपहरण का प्रयास करने के आरोप में छतरगढ थाना क्षेत्र के गांव लाखूसर निवासी तीन भाइयों राजूराम जाट, मुखराम जाट, मनीराम जाट पुत्रगण बीरबलराम जाट, गायत्री जाट पत्नी मुखराम जाट सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नाल थाना क्षेत्र में गेमना पीर रोड क्षेत्र निवासी पीडित नाबालिगा के पिता की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी राजूराम जाट ने उसकी पुत्री से गत माह 24 अप्रेल को दुष्कर्म किया। आरोपी पहले भी कई बार दुष्कर्म कर चुका है। इस अपराध में आरोपी राजूराम के भाई मुखराम व मुखराम की पत्नी गायत्री ने आरोपी राजूराम को सहयोग किया।
साथ ही 24 अप्रेल को ही बोलेरो गाडी में सवार होकर आये आरोपी राजूराम, मुखराम व मनीराम तथा दो अन्य आरोपियों ने उसकी पुत्री के अपहरण का प्रयास किया और उसकी पुत्री को बोलेरो में डालकर कोलायत के गांव मेघासर स्थित एक टयूबवैल पहुंचे। वहां उसकी नाबालिग पुत्री ने अपने बचाव में शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए।
इससे घबराकर आरोपी उसकी पुत्री को मौके पर ही छोडकर भाग गए। नाबालिगा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री जब लाखूसर गई थी आरोपी ने उससे वहां दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी डरा धमका कर कई बार उसकी पुत्री से बार-बार दुष्कर्म करता रहा।
परिवादी के अनुसार आरोपी राजूराम ने दो माह पहले भी उसके घर में उसकी पुत्री को अकेले देखकर पुत्री से दुष्कर्म किया। थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया मामले की जांच कर रहे हैं।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चार युवक गिरफ्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर स्थानीय डीएसटी व सदर थाना की टीम ने बीकानेर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सादुलगंज में चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ के तौर पर कार्यरत घड़साना निवासी संदीप कुमार, जीवन रक्षा मेडीकल स्टोर में हेल्पर वल्लभ गार्डन निवासी रमेश सिंह, बेस्ट हेल्थ केयर सेंटर में नर्सिंगकर्मी नोखा निवासी महेन्द्र बिश्रोई है तथा बीकानेर के वरदान हॉस्पिटल का नर्सिंगकर्मी घड़साना में चक 10 एलएम का निवासी अनिल कुमार जाट शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किये हैं। इनमें से एक-एक इंजेक्शन चौबीस हजार रूपये में बेचा जा रहा था। पुलिस के अनुसार शहर में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी की शिकायतें मिल रही थी। इसी आधार पर बुधवार को डीएसटी व सदर थाना की टीम की संयुक्त कार्यवाही में जाल बिछाकर चारों युवकों को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही युवकों की तलाशी लेने पर चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किये गये।
चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 38 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की
बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरं सिंह भाटी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के 6 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के उद्देश्य से विधायक कोष से 38 लाख 87 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने एवं जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा उपकरण व दवा बढ़ाने के लिए विधायक कोष से 38 लाख 87 रुपए देने की अनुशंसा की है।
इस कार्य की कार्यकारी ऐजेंसी मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया है। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर नमित मेहता को बुधवार की गई अनुशुंषा में बताया कि विधायक कोष से विधानसभा क्षेत्र कोलायत के 6 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं एवं आक्सीजन की व्यवस्था के लिए स्वीकृतियां जारी की है।
इन स्वास्थ्य केन्द्रों की मांग के अनुरूप आॅक्सीजन कन्सेंट्रेटर मशीन,मल्टीपैरा मानिटर, ईजीजी-12 चैनल, डिफाइब्रिलेटर सक्सन मशीन एलएमडब्ल्यू हेपरिन इनजेक्शन,पल्स आक्सीमीटर, नेबुलाइजर मशीन,फ्लो मीटर फार आक्सीजन सिलेण्डर, ईसीजी-12 चैनल, सी.बी.सी. मशीन, मल्टिपैरा मानिटर, स्टेडिंग बीपी एपराटस, फ्लो मीटर फार आक्सीजन सिलेण्डर, इन्फ्रारेड थर्मल गन, कार्डियों मानिटर,यूरिन बैग एण्ड किट,ईटी ट्यूब आदि की खरीद की जायेगी।
उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी को निर्देश दिए है कि शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही करते हुए चिकित्सालयों को संसाधन उपलब्ध कराएं। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलायत को 6 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बज्जू के लिए 6 लाख 65 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 लाख 91 हजार, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंदा हेतु 8 लाख 58 हजार 500 रूपये, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गड़ियाला हेतु 7 लाख 46 हजार रूपये और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गजनेर के लिए 4 लाख 26 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
Share this content: