×

ई-रिर्सोज के हब के रूप में हो रही है एमजीएसयू के केन्द्रीय पुस्तकालय की पहचान

MGSU's Central Library is being identified as a hub of e-resources. 31BKN PH-3

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) ई-रिर्सोज के हब के रूप में हो रही है एमजीएसयू के केन्द्रीय पुस्तकालय की पहचान, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में मंगलवार को ई-रिर्सोज का बेहतर उपयोग विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी को भी याद किया गया।    

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की। कुलपति ने बताया कि राजस्थान में एमजीएसयू के केन्द्रीय पुस्तकालय की पहचान ई-रिर्सोज के हब के रूप में हो रही है। उन्‍होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध ई-रिर्सोज का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि वे उनका अनुसरण करते हुए अपने जीवन में अध्ययन की महत्वत्ता को समझ सके।

विवि मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के पुस्तकालय विषय के आचार्य प्रो.निर्मल कुमार सेन ने ई संसाधनों की उपयोगिता, संसाधनों का निर्धारण एवं उपयोग छात्रों एवं संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है।  पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

संचालन डॉ. संतोष कंवर शेखावत ने किया।  उद्घाटन सत्र में प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, प्रो. सतपाल स्वामी, कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रकाशकों ने ई-रिर्सोज की उपयोगिता पर प्रस्तुती दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!