अजंता एलोरा की गुफाओं का चित्राकंन करेंगे एमजीएसयू के विद्यार्थी
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल अंजता एलोरा के लिये रवाना
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अजंता एलोरा की गुफाओं का चित्राकंन करेंगे एमजीएसयू के विद्यार्थी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के 13 विद्यार्थियों सहित कुल 20 लोगों का एक दल अजंता एलोरा के सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिये शुक्रवार को विवि परिसर से अंजता के लिये रवाना हुआ।
इस दल में शामिल ड्राइंग एन्ड पेन्टिंग विभाग के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम में निहित अजंता एलोरा गुफाचित्रों का व्यावहारिक अध्ययन करेंगे। साथ ही लोकेशन पर बैठकर विभिन्न कोणों से स्केच बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर विवि को सौंपेंगे।
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम की प्रभारी एमजीएसयू के इतिहास विभाग की डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि ड्राइंग एन्ड पेन्टिंग विभाग के बैनर तले आयोजित हो रहे शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थी रामकुमार भादानी, लक्ष्मी, निहारिका व्यास पूनम पूनिया, सोहनलाल, मंजू जांगीड़, रणधीर सिंह, मनमोहन बिस्सा, भारत गौर, प्रधुम्न नारायण पुरोहित, सरोज अमेरिया, राजकुमार सांखला, योगेश रंगा शामिल हैं।
डॉ. मेघना ने कहा कि विद्यार्थी जब विवि परिसर से बाहर निकलकर शैक्षणिक भ्रमण कार्यकमों के माध्यम से अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करेगा तो ऐसा ज्ञान कभी ना भूलने वाला अनुभव भी साबित होगा। जानकारी के अनुसार विवि का यह टूर काफी समय से प्रस्तावित था मगर जाना संभव नहीं हो पा रहा था मगर विवि छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह के हस्तक्षेप से टूर फाइनल हो सका।
वीसी व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बस को दिखाई हरी झंडी
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ विनोद कुमार सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, विवि कुल्सचिव अरुण प्रकाश शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, उपकुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने शुक्रवार सुबह विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक भ्रमण दल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर टूर प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने भ्रमण दल के पूरे कार्यक्रम के बारे में आवश्यक जानकारियां विवि प्रशासन को दी।
Share this content: