एमजीएसयू के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी करवाई जाएगी तैयारी-कुलपति
बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी करवाई जाएगी तैयारी-कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थी कक्षाओं में अध्ययन करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कर सकेंगे।
विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कक्षाओं में अध्ययन करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है।
विश्वविद्यालय शिक्षकों के साथ हुई बैठक में उन्हें इस सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कुलपति विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, ऑनलाईन अध्यापन, विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, वाई-फाई, प्लेसमेन्ट, छात्रावास, बस आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराने के भी निर्देश प्रदान किये।
MGSU students will also be prepared for competitive examinations – Vice Chancellor
Bikaner, (Samachar Seva). Students of Maharaja Ganga Singh University Bikaner will be able to study in classes as well as prepare for competitive exams.
University Vice Chancellor Prof. Vinod Kumar Singh, taking a historic decision for the students studying in the university campus, has directed the teachers to study in the classrooms as well as prepare for the competitive examinations.
In a meeting held with the university teachers, he was directed to prepare an action plan in this regard. Along with this, the Vice Chancellor also directed to provide facilities like smart class room, online teaching, video conferencing, Wi-Fi, placement, hostel, bus etc. to the university students.
Share this content: