×

एमजीएसयू ने श्याम सुंदर को इतिहास विषय में प्रदान की पीएचडी

MGSU awarded PhD in History to Shyam Sundar

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एमजीएसयू ने श्याम सुंदर को इतिहास विषय में प्रदान की पीएचड, महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर द्वारा इतिहास विभाग के शोधार्थी श्याम सुंदर को पीएचडी की उपाधि दी गई है।

श्याम सुंदर ने एमजीएसयू की इतिहास विभाग की संकाय सदस्या डॉ. मेघना शर्मा के निर्देशन में पश्चिमी राजस्थान में आधुनिक शिक्षा का विकास एवं विस्तार (सन् 1818 से 1950 ई) विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

वर्तमान में डॉ. श्याम सुंदर, मांट, मथुरा, उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!