×

योग प्रतियोगिता में एमजीएसयू व महारानी कॉलेज ने जीते स्‍वर्ण पदक

MGSU and Maharani College won gold medals in yoga competition

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। योग प्रतियोगिता में एमजीएसयू व महारानी कॉलेज ने जीते स्‍वर्ण पदक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की ओर से आयोजित योग प्रतियोगिता की पुरुष वर्ग की टीम में एमजीएसयू तथा महिला वर्ग की टीम में महारानी कॉलेज ने स्‍वर्ण पदक जीते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एमजीएसयू के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने दैनिक जीवन में योग की महत्ता समझाते हुए विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि एमजीएसयू के योग विभाग द्वारा आयोजित इस पंचम अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली एमजीएसयू की टीम में मनीष बिशनोई, देवकिशन, अशोक सोनी, गिरधारी, रजत, तथा शुभम स्वामी तथा महारानी कॉलेज की टीम में जयश्री बिशनोई, विजयश्री बिशनोई, संगीता सुथार, गायत्री सारण, कृतिका रांका एवं लक्षिता माली का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

डॉ. मेघना ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर, श्रीगंगानगर, गंगाशहर, सुरतगढ़, चुरू, नोहर, कोलायात आदि महाविद्यालयों की योग टीमों ने भाग लिया। उपविजेता का खिताब पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर की टीम ने तथा महिला वर्ग में उप विजेता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग की महिला टीम रही।

उपविजेता टीम में जयप्रकाश नाई, ऋषि शर्मा, मोहित गहलोत, नरेश मेघवाल, रोहित तथा रामरतन ने तथा विश्वविद्यालय की महिला टीम में पूजा थापा, आरती पारीक, सपना लेघा, निकिता पुरोहित, पूजा चौधरी एवं  रेणु पाईवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा।  विवि कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा ने सर्वे भवन्तु सुखिन की कामना की।

विश्वविद्यालय योग विभाग के समन्वयक डॉ. धर्मेश हरवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्यायक मण्डल के रूप में मुख्य पर्यवेक्षक डॉ रमाकांत मिश्रा, श्री भुवनेश पुरोहित, ओमप्रकाश, अजय वर्मा, राजेंद्र व्यास एवं प्रफुल्ल व्यास ने निर्णयन का कार्यभार संभाला।  संचालन आयोजन सचिव कोमल माहवार ने किया। योग शिक्षक हितेन्द्र मारू एवं प्रणय विरमानी का सक्रिय सहयोग रहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!