×

एमजीएस विवि कुलपति प्रो. वी.के. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

pranab mukherjee

बीकानेर, (samacharseva.in)। एमजीएस विवि कुलपति प्रो. वी.के. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। 

vk-singh-300x275 एमजीएस विवि कुलपति प्रो. वी.के. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

प्रो. सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

प्रो. सिंन ने बताया कि देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी ने सूरी विद्यासागर कॉलेज में अध्ययन किया। उन्होंने राजनीति विज्ञान व इतिहास में स्रातकोत्तर उपाधि एवं उसके पश्चात् एल एल.बी. की उपाधि प्राप्त की। प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पूर्व अनेक पदों पर रहते हुए देश की सेवा की। प्रो. सिंह ने कहा कि श्री मुखर्जी के निधन पर पूरा देश शोक संतप्त  है।

प्रणब मुखर्जी के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

बीकानेर, (samacharseva.in)भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा पूर्व राष्टÑपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। देश ने अपना एक अमूल्य रत्न खो दिया।

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि देश ने महान समाजसेवी, शिक्षाविद एवं कुशल शासक खो दिया है। प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक प्रगट करते हुए महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक ने कहा है कि प्रणव मुखर्जी के निधन से एक युग का अंत हो गया है। वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!