×

प्रेस क्‍लब को नुकसान पहुंचाने वालों की सदस्‍यता होगी निलंबित

Membership of those who cause damage to the Press Club will be suspended

सर्किट हाउस में हुई बीकानेर प्रेस क्लब की बैठक कई विषयों पर हुई चर्चा

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर प्रेस क्लब की मूल भावना के खिलाफ जाकर कार्य करने वाले सदस्‍यों को अब अपनी सदस्‍यता से हाथ धोना पड़ सकता है। बीकानेर प्रेस क्‍लब की सोमवार को सुबह सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में प्रेस क्लब की गतिविधियों को नुकसान पहुंचाने वाले सदस्यों की सदस्यता  निलंबित  करने  पर गंभीर चर्चा की गई।

साथ ही बैठक में पिछले वर्षों के आय व्यय के बारे में  चर्चा हुई व प्रेस क्लब भवन का शिलान्यास करवाने का कार्यक्रम तय किया गया। पंजीयन कार्यालय द्वारा आक्षेप निराकरण करने  व पत्रकारों के उत्थान करने पर भी चर्चा  की गई। बैठक में क्लब के अध्यक्ष भवानी  शंकर जोशी, महासचिव कुशाल सिंह मेडतिया व कोषाध्यक्ष सुमित व्यास शामिल हुए।

अध्‍यक्ष जोशी ने बताया कि बैठक में कई अप्‍श्‍महत्वपूर्ण  विषयों पर भी चर्चा की गई। इसमें आगामी 15 से 20 दिसम्‍बर को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन चम्चम दौड़, रस्साकसी सहित कई खेलों को शामिल किया गया है।

बैठक में अध्‍यक्ष भवानी जोशी महासचिव कुशाल सिंह मेडतिया, कोषाध्यक्ष सुमित व्यास, कार्यकारिणी सदस्य गुलाम रसूल, दिनेश जोशी,  विवेक आहुजा आदि मौजूद रहे।

 

Share this content:

Previous post

किसानों को खजूर फल बगीचा स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाए- मुक्तानन्द अग्रवाल

Next post

डेयरी साइंस, डेयरी खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के नये सत्र से लागू करने के प्रस्ताव मंजूर

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!