×

जोधपुर शहर में खाली प्लाटों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले भूमाफिया गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

sog

जोधपुर, (समाचार सेवा)। स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने जोधपुर शहर में फर्जी प्लाटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेडीए कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनके फर्जी पटटे जारी करवाकर, पट्टों के आधार पर भूखण्ड विक्रय कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य जोधपुर में हाउसिंग बोर्ड चौपासनी के शंकर नगर निवासी पुरूषोत्तम केला पुत्र मोहन लाल माहेश्‍वरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पॉच दिन का पुलिस रिमाण्ड मे लेकर उसके अन्य सहयोगियों एवं उप पंजीयक कार्यालय के संलिप्त कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी को जोधपुर शहर में भूमाफिया गिरोह द्वारा खाली प्लाटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेडीए कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनके फर्जी पटटे जारी करवाकर उनके आधार पर भूखण्ड विक्रय कर धोखाधडी करने एवं उप पंजीयक कार्यालय के कर्मचारियों से मिलीभगत कर कार्यालय के रिकार्ड में फर्जी इन्द्राज करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर एसओजी जयपुर में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान एसओजी युनिट जोधपुर के प्रभारी को दिया गया।

प्रकरण के अनुसंधान से पाया गया कि लक्ष्मीनारायण भाटी के नाम का एक फर्जी बेचान नामा तैयार कर उक्त बेचाननामे के आधार पर श्रीमती संजू दया पत्नि अशोक निवासी पाली के नाम दो बेचाननामे तैयार किये गये। जिसमें संजू दया द्वारा कोई भुगतान नहीं करना पाया गया एवं उक्त बेचान नामों के आधार पर जेडीए जोधपुर से पटटे उठाने के बाद में उक्त भूखण्डों को आगे बेचान कर दिया गया। जिसमें लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण भाटी निवासी खण्डबसा, जोधपुर हाल विजय नगर, बासनी, जोधपुर को गिरफ्तार कर गया, जिसे बाद पूछताछ न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

अनुसंधान से सिकन्दर उर्फ भूरे खॉ पुत्र बाबू खॉ निवासी खेतानाडी, जोधपुर के द्वारा लक्ष्मीनारायण भाटी, संजू दया व पुरूषोत्तम केला से षडयन्त्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बेचाननामा करवाने, भूखण्डों के जेडीए, जोधपुर से पटटे प्राप्त करने व भूखण्डों का आगे विक्रय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होने से सिकन्दर को दिनांक 08.10.19 को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।   उक्त फर्जी पटटे तैयार करवाने में पुरूषोत्तम केला पुत्र मोहन लाल माहेश्‍वरी निवासी शंकर नगर, चौपासनी, हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर की भूमिका पाये जाने से दिनांक 17.10.19 को गिरफ्तार कर पॉच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अभियुक्त से उसके अन्य सहयोगियों एवं उप पंजीयक कार्यालय के संलिप्त कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!