×

मीणा समाज ने लगाएं 51 पौधे व 31 विद्यार्थियों को भेंट की पाठ्य सामग्री

Meena Samaj planted 51 saplings and presented text material to 31 students

विश्व आदिवासी दिवस

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मीणा समाज ने लगाएं 51 पौधे व 31 विद्यार्थियों को भेंट की पाठ्य सामग्री, विश्व आदिवासी दिवस मीणा समाज बीकानेर की और से सोमवार को समाज के जिला कार्यालय पर क्रांतिकारी विरसा मुंडा व जयपाल मुंडा सहित आदिवासी महानायकों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के तहत भ्रमण पथ सहित सार्वजनिक स्थानों पर 51 पौधे लगाएं गए। साथ ही 31 जरुरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण कर सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। मीणा समाज बीकानेर जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में  समाज के जिला मीडिया चेयरपर्सन मोहरसिंह सलावद ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस 2021 की थीम किसी को पीछे नहीं छोड़ना नये सामाजिक अनुबंध का आव्हान है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी होते हैं और इन्होने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान योगदान दिया था। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी की क्या पहचान हाथ में भाला और तीर कमान के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में संभाग मुख्यालय पर समाज के सामुदायिक भवन व छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने व विश्व आदिवासी दिवस पर राष्‍ट्रीयअवकाश की मांग की गई।

समारोह में समाज के जिला महासचिव ओमप्रकाश मीणा, कोषाध्यक्ष मदनलाल मीना, अखिल आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज मीना, जिला उप कोषाध्यक्ष रामहंस मीणा, जिला उपाध्यक्ष कालूराम मीना, रामस्वरूप सिर्रा, जगमोहन मीना, नंदलाल मीणा, जिला सचिव डॉ. रामफूल मीना, पिंकुराम मीना, रवि मीना, राहुल मीना, बंटी मीना आदि भी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!