×

मेडिकल विद्यार्थियो को अनुशासन का व्‍यवहार सीखना जरूरी-डॉ. गुंजन सोनी

Medical students must learn disciplined behavior - Dr. Gunjan Soni

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि मेडिकल विद्यार्थियो को नैतिकता व अनुशासन का व्‍यवहार करने की नितांत आवश्यकता है।

डॉ. सोनी सोमवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन के चौथे प्रशिक्षण शिविर में चिकित्‍सक शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि मेडिकल विद्या‍र्थियों को यह भी सीखाना होगा कि वे मरीजों के परिजनों से संवाद कैसे करें। किस प्रकार संवेदनशील होकर मरीजों को राहत प्रदान करें।

शिविर में विभिन्‍न वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों को किस तरह पढ़ाया जाए। पढ़ाने व परीक्षण बाबत नयी तकनीकों व नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दिशा निर्देशों का प्रशिक्षण दिया। साथ ही लेक्चर कैसे देना है एवं नई तकनीक से पढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी जानकारी दी।

प्रशिक्षणार्थियों को डॉ. रेणु सेठिया, डॉ. तरुणा स्वामी, डॉ. शैलेंद्र सहारण, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. विनोद छींपा, डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. गौरव शर्मा तथा डॉ. सुमिता तंवर ने प्रशिक्षण दिया। शिविर का आयोजन एनएमसी के निर्देशानुसार किया गया। एनएमसी के कन्वेयर ने भी शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में 30 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Medical-students-must-learn-disciplined-behavior-Dr.-Gunjan-Soni-2222-300x208 मेडिकल विद्यार्थियो को अनुशासन का व्‍यवहार सीखना जरूरी-डॉ. गुंजन सोनी

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!