×

बीकानेर की टिप टिप बारिश के बीच महापौर का शहर भ्रमण

Mayor's city tour amidst drizzle in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरुवार की शाम से शुक्रवार की दोपहर समाचार लिखने तक बीकानेर में हो रही बारिश के बीच नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शुक्रवार सुबह जलभराव के क्षेत्रों में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बारिश के कारण स्‍थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है।

यहां महापौर ने मीडिया से बात करते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में निगम अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में बताया। उन्‍होंने बताया कि सूरसागर जो कि जलभराव प्रभावित क्षेत्र बन चुका है वहां गुरुवार की रात से पानी निकालने की मशीने तैनात कर दी गई।

जनजीवन प्रभावित निचले इलाकों में राहत पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। सुजानदेसर इलाके में जहां भी जल भराव है वहां पंप की सहायता से बारिश का पानी निकाला जा रहा है। नगर निगम ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों की टीम बनाई है। ये अधिकारी गुरुवार रात से जलभराव वाले क्षेत्रों पर नजर रखे हुए हैं।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लगातार बारिश के बाद फॉल सिलिंग गिर गई। लूणकरनसर के गांव में कच्चा मकान गिरा गया। श्रीरामसर क्षेत्र में पक्के मकान में बड़ी दरार आ गई है। श्रीकोलायत में सरोवर पर पानी की चादर चल गई है। आसमान अभी भी संदेश दे रहे हैं कि अगले कुछ घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!