×

धनीनाथ मंदिर में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का सामूहिक पूजन

Mass worship of 1.25 lakh earthen Shivlings took place in Dhaninath temple

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रावण के अंतिम रविवार 18 अगस्त 2024 के अवसर पर कोटगेट स्थित धनीनाथ  गिरीमठ पंच मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग महा अनुष्ठान पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोचार हुआ। दुग्ध धारा से रुद्राअभिषेक  किया गया।

पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में आयोजित इस पूजन कार्यक्रम में हरिद्वार के स्वामी राघवानंद महाराज का सानिध्य रहा। द्वादश शिव मंडप स्थापित किए गए। इनमें राघवानंद महाराज, पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच, द्वारकादास पारीक, एडवोकेट नरेंद्र खत्री, रजत दाधीच, प्रवीण दाधीच, विनोद सोनी, गोपाल काकड़ा, राजेंद्र ओझा, पंडित भाई मनीष ओझा, चाँदरतन सोनी, नारायण राजपुरोहित, भवानी जोशी, महेश पारीक, संपत दायमा, सोनू देवी, ममता शर्मा, शकुंतला सोनी आदि ने शिव लिंगों का पूजन किया।

अनुष्ठान में पं. नारायण शर्मा, पंडित गणेश शर्मा पं. माधव पुरोहित, पं. मयंक पुरोहित, पं. शशिकांत शर्मा आदि ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन कराया। बेदशास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा, शिवशंकर सेवग आदि ने पूजन में भागीदारी निभाई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!