×

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी ने देश का तथा देश में परिजनों का मान बढ़ाया – शारदा

Martyr Captain Chandra Chaudhary raised the honor of the country and the family members in the country – Sharda

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी ने देश का तथा देश में परिजनों का मान बढ़ाया – शारदा, अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की धर्मपत्नी शारदा चौधरी ने कहा कि कैप्‍टन चन्‍द्र चौधरी की राष्ट्र के लिए दी गई शहादत ने देश का नाम रोशन करने के साथ ही हम परिजनों का भी मान सम्मान देश में बढ़ाया है।  

श्रीमती चौधरी शुक्रवार को कैप्टन चन्द्र चौधरी के 20वें शहादत दिवस पर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल (म्यूजियम चौराहे के पास) पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्‍होंने कहा कि हम लोग उनकी याद अपने दिलों में इसी तरह बनाए रखें। सभा में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बनीवाल ने कहा कि शहीद चंद्र चौधरी ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।

सभा में कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, एसकेआरयू के वित्त नियंत्रक पवन कस्वां, कैप्टन चौधरी के छोटे भाई सीताराम सियाग, कैप्टन चंद्र चौधरी यूथ क्लब के अध्यक्ष महावीर बाना, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत,

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सूबेदार पर्वत सिंह, सूबेदार नरेंद्र सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!