×

दहेज नहीं मिला तो विवाहिताओं को पीटा, स्‍त्री धन हड़पा

Married women beaten, dowry was not received

बीकानेर, (samacharseva.in)। दहेज नहीं मिला तो विवाहिताओं को पीटा, स्‍त्री धन हड़पा, महिला थाना पुलिस ने मांग के अनुसार दहेज नहीं मिलने पर विवाहिताओं को पीटने व स्‍त्रीधन हडपने के आरोप में चार परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि एक पीडिता की शिकायत पर गंगाशहर मूल के हाल नागपुर में राधाकिशन मंदिर के पास पूजा अपार्टमेंट के प्‍लाट 8 निवासी पीडिता के पति रवि, ससुर बजरंगलाल, लक्ष्‍मी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।

दहेज प्रताडना-2

महिला थाना पुलिस ने बीकानेर में तिलक नगर में चर्च के पास सेक्‍टर 4 में गली नंबर 7 निवासी कल्‍पना राठौड पुत्री अजय मनोहर सिंह राजपूत उम्र 27 की दहेज प्रताडना की रिपोर्ट पर पीडिता के पति जयपुर में खातीपुरा निवासी अजय सिंह, सास आनंद कंवर, ससुर सुमेर सिंह, ननद सरोज कंवर, देवर महेन्‍द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर श्रीमती विजयश्री को दी गई है।

दहेज प्रताडना-3

महिला थाना पुलिस ने एक और मामले में बीकानेर में डूडी पेट्रोल पंप के पास सुन्‍दर विहार कॉलोनी निवासी मंजू मेघवाल की दहेज प्रताडना की शिकायत पर पीडिता के पति बीकानेर में रामपुरा बस्‍ती के भीमनगर के निवासी पप्‍पूराम मेघवाल व मोहिनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर श्रीमती विजयश्री को दी गई है।

दहेज प्रताडना-4

महिला थाना पुलिस ने एक और मामले में बीकानेर में नत्‍थूसर गेट के बाहर वाल्‍मीकि बस्‍ती निवासी आरती धारू पुत्री राकेश कुमार की दहेज प्रताडना की रिपोर्ट पर बीकानेर में बडी गुवाड गोगामेडी के पास के निवासी पीडिता के पति बंटी सियोता, सास सरोज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजय श्री को दी गई है।

दहेज प्रताडना-5

बज्‍जू थाना पुलिस ने क्षेत्र में सोलंकियों की ढाणी निवासी धापू देवी पुत्री लाधूराम की दहेज प्रताडना की शिकायत पर पीडिता के ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें जयमलसर निवासी मूलाराम, जस्‍सूराम, ओमाराम, पारू देवी, चक 4एमकेडी भलूरी निवासी किशनाराम, डूंगरराम, पूनाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एसआई बजरंगलाल को दी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!