दलित युवती से धोखे से शादी की, धर्म परिवर्तन कराया, गर्भपात को भी मजबूर किया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। दलित युवती से धोखे से शादी की, धर्म परिवर्तन कराया, गर्भपात को भी मजबूर किया, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक युवक पर एक युवती से फेसबुकर पर दोस्ती के बाद धोखे से अपने को सिख जाति का बताकर शादी करने, परिवादिया की इच्छा के खिलाफ उसका गर्भपात कराने तथा आरोपी दवारा दूसरी शादी कर लेने के आरोप में मुख्य आरोपी सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीकानेर निवासी मुख्य आरोपी साहिल कोहरी सहित महीन कोहरी, शौकत अली कोहरी, मैना, सायरा बानो, सफदर भाटी व समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने बुधवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसकी व साहिल की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी।
तब साहिल ने अपना नाम साहिल सिंह सिख निवासी बीकानेर का होना बताया। परिवादिया के अनुसार फेसबुक की दोस्ती के आधार पर साहिल बाद में उसके में गांव आया और उससे गुरुद्वारा में शादी कर ली। पीडिता ने बताया कि साहिल ने उससे बीकानेर में भी अपने रिजीरिवाजों से शादी करने की बात कही थी।
इस प्रकार वह बीकानेर आकर साहिल के साथ रहने लगी। पीडिता ने बताया कि बाद में साहिल ने उसका दो बार अनिच्छा के बावजूद गोली देकर गर्भपात करवा दिया। परिवादिया ने बताया कि साहिल ने जबरदस्ती उसका धर्म भी परिवर्तन कर दिया और मना करने के बावजूद दूसरी शादी कर ली। अब आरोपी साहिल उसे रखने से भी मना कर रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, एसएसीएसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मामले की जांच एससी एसटी सैल केके सीओ ओमप्रकाश चौधरी आरपीएस को सौंपी गई है।
Share this content: