राजस्थान में ‘निक्षय मित्र बनाएं, टीबी हराएं‘ अभियान शुरू
NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदेश में सोमवार 9 सितंबर से ‘निक्षय मित्र बनाएं, टीबी हराएं‘ अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत नि-क्षय मित्र बनाए जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
ग्राम पंचायत टीबी फोरम की बैठक एवं सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियाजन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी रोग के संभावित लक्षणों वाले रोगियों की जांच की जाएगी एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान के तहत टीबी उन्मूलन हेतु जन समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से 10 सितम्बर को ग्राम पंचायतों में सरपंचगण की अध्यक्षता में सामुदायिक बैठक आयोजित की की जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के समस्त सरपंचगण को टीबी रोग के उन्मूलन हेतु आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने, नि-क्षय मित्रों के चयन एवं टीबी रोगियों को सामुदिक सहायता उपलब्ध कराने में सक्रिय योगदान हेतु पत्र भी लिखा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए गए इस ‘नि-क्षय मित्र बनाएं-टीबी हराएं‘ अभियान के पोस्टर का विमोचन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में किया।
उल्लेखनीय है कि 09 सितम्बर, 2022 को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान‘ का शुभारम्भ किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु सामाजिक भागीदारी बढ़ाना है।
Share this content: