
बीकानेर।
गैस सिलेंडर वितरण में लापरवाही की घटनाएं बीकानेर में लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला गंगाशहर क्षेत्र का है, जहां एक उपभोक्ता ने अपने घर पहुंचाए गए सिलेंडर को लेकर जब संदेह जताया और उसका वजन करवाया, तो तय मानक से 2.6 किलोग्राम गैस कम पाई गई।


गंगाशहर निवासी रूपेश सेठिया को मंगलवार को आकाश गंगा गैस एजेंसी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति की गई थी। उन्होंने संदेह के चलते स्थानीय स्तर पर वजन माप करवाया, जिसमें पता चला कि सिलेंडर में केवल 27.480 किलोग्राम गैस थी, जबकि नियमानुसार इसमें 30.100 किलोग्राम गैस होनी चाहिए थी।
इसकी सूचना उपभोक्ता ने रसद विभाग को दी, जिसके बाद प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार और प्रखर भार्गव मौके पर पहुंचे। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद संबंधित सिलेंडर को तत्काल जब्त कर लिया गया।
यह मामला नया नहीं है। गंगाशहर क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में कई उपभोक्ता इसी तरह कम मात्रा वाले सिलेंडर की शिकायत कर चुके हैं। कई बार सिलेंडर जब्त भी किए गए, लेकिन रसद विभाग द्वारा आज तक किसी गैस एजेंसी पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह उपभोक्ता अधिकारों का खुला उल्लंघन है और विभाग की लचर निगरानी व्यवस्था इस गड़बड़ी को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि उपभोक्ताओं को खुद जागरूक रहकर सिलेंडर की डिलीवरी पर उसका वजन अवश्य करवाना चाहिए।
साथ ही सरकार और रसद विभाग को इस मामले में त्वरित, सख्त और पारदर्शी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। उपभोक्ता जागरूकता के साथ-साथ जवाबदेही तय करना अब समय की मांग बन चुका है।
oses the Issue
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area