Loading Now

updates

राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर बड़ी भर्ती शुरू

राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में 1100 से अधिक पदों पर संविदा नियुक्ति, तय हुआ मासिक वेतन

राजस्थान सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर 1100 से अधिक पदों पर नियुक्तियां करने का फैसला लिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) मुकेश कुमार मीणा द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह नियुक्तियां 28 फरवरी 2026 तक के लिए वैध होंगी। हालांकि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ज़रूरत पड़ने पर कर्मचारियों को पहले भी हटाया जा सकता है।

इन पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चयन किया जाएगा। भर्ती से जुड़े सभी दिशा-निर्देश संबंधित कॉलेजों को भेज दिए गए हैं।

कहां-कितने पद भरे जाएंगे:

राज्य के छह प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में पदों का बंटवारा इस प्रकार है:

  • बीकानेर – 18 जूनियर असिस्टेंट

  • उदयपुर – 31

  • कोटा – 18

  • जोधपुर – 53

  • जयपुर – 42

  • अजमेर – 23

कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती:

इस भर्ती अभियान में शामिल प्रमुख पद हैं:

  • एएनएम

  • हेल्थ वर्कर

  • क्लीनिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट

  • ओटी असिस्टेंट

  • डेंटल टेक्नीशियन

  • डायलिसिस टेक्नीशियन

  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन

  • ईसीजी व ईईजी टेक्नीशियन

  • इलेक्ट्रीशियन

  • हेल्थ इंस्पेक्टर

  • लिफ्ट मैन

  • लाइब्रेरियन टेक्नीशियन

  • डाइटीशियन

  • असिस्टेंट रेडियोग्राफर

कितना मिलेगा मानदेय:

चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद के अनुसार ₹8,850 से ₹18,900 प्रति माह तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा।

उद्देश्य:

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए और जनसंख्या की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर भी साबित हो सकती है।

अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और इसकी विस्तृत जानकारी आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!