
बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों का माल समेट ले गए चोर
बीकानेर। शहर के आड़सर बास क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें चोर लाखों रुपये मूल्य के गहने, नकदी और घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे और बीकानेर से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है।


पीड़ित संदीप कुमार सारस्वत पुत्र काशीराम सारस्वत ने बताया कि वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं और उनके पिता राजकोट में व्यापार करते हैं। 4 मई 2025 को उनके पिता मकान को ताला लगाकर राजकोट के लिए रवाना हो गए थे।
10 जून को संदीप की पत्नी जब घर पहुंची, तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर का दृश्य और भी चौंकाने वाला था—सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर संदीप भी 11 जून को बीकानेर पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
चोरी गया सामान
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोरों ने घर से लगभग:
-
200 ग्राम सोने के गहने
-
7 किलो चांदी के आभूषण
-
₹3.45 लाख नकद
-
200 नई साड़ियां
-
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे LED टीवी, ओवन, मिक्सर
-
सिलाई मशीन, बर्तन, सूटकेस और अन्य सामान चोरी कर लिया।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में चोरी की योजना पूर्व नियोजित प्रतीत होती है।
स्थानीय निवासियों में दहशत
घटना के बाद आड़सर बास क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस से इलाके में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area