जयपुर में भगवान महावीर निर्वाणोत्सव अहिंसा रथ यात्रा शुरू
NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। जयपुर में भगवान महावीर निर्वाणोत्सव अहिंसा रथ यात्रा शुरू, भगवान महावीर निर्वाणोत्सव अहिंसा रथ यात्रा रविवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां से शुरू हुई।
यह ‘अहिंसा रथ प्रवर्तन‘ कार्यक्रम भगवान महावीर 2550वीं निर्वाणोत्सव समिति द्वारा आयोजित की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भगवान महावीर आध्यात्मिक क्रांति के विराट व्यक्तित्व थे।
उन्होंने ‘अहिंसा रथ प्रवर्तन‘ कार्यक्रम की प्रेरणा देने के लिए आचार्य श्री सुनील सागर की सराहना की। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि ‘अहिंसा रथ‘ अहिंसा, सदाचार और शाकाहार की शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाएगा।
समारोह में आचार्य सुनील सागर, आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, भारतीय विदेश नीति परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रकाश वैदिक, आचार्य डॉ. शैलेश तिवारी एवं शिक्षाविद फिरोज बख्त अहमद ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में धर्मगुरु, गणमान्यजन, समाजसेवी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Share this content: