लूट के दो मामलों का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, अधिकांश आरोपी हिस्ट्रीशीटर
उषा जोशी
बीकानेर, 25 अगस्त। लूट के दो मामलों का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, अधिकांश आरोपी हिस्ट्रीशीटर। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने शनिवार को लूट के दो मामलों का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि इन मामलों में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार, वाहन व लूट के के कुछ रुपये बरामद किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बताया कि व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कैमल फार्म क्षेत्र के पास हुई 15 लाख रुपये की लूट मामले में बीकानेर जिले के गांव बासी बरसिंहसर के निवास तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार नाल गांव में एक व्यापारी से हुई 2.25 लाख की लूट के मामले के चार आरोपियों झुंझुनूं जिले में गांव झोड़ली निवासी वीरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र गुलाब सिंह, बीकानेर में तिलकनगर निवासी मुखराम कूकणा उर्फ मुख्यिा पुत्र धन्नाराम, बम्बलू गांव निवासी राजकुमार कूकणा पुत्र मुन्नीराम तथा करमीसर निवासी गोरधनराम पुत्र सांवताराम को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी के अनुसार सभी आरोपी हत्या, लूट, डकैती व एटीएम लूट आदि प्रकरणों में भी लिप्त रहे हैं। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों में से तोलाराम सियाग से 01 पिस्टल व 02 कारतूस तथा रामकुमार कूंकणा से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि लूट की दोनों वारदातों में प्रयुक्त वाहन पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई राशि मेंं से 70 हजार रूपये बरामद किये जा चुके है। शेष राशि की बरामदगी के लिये कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रकरणों में खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित साईबर सैल के कांस्टेबल दीपक यादव की प्रमुख भूमिका रही है।
रास्ता रोककर लूटे थे 2.25 लाख रुपये
बीकानेर जिले में नाल थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद वैद्य पुत्र घेवरचन्द गत माह 30 जुलाई की रात को बीकानेर में अपनी परचून की दुकान बंद कर बाइक पर नाल की ओर लौट रहा था।
रात साढ़े नौ बजे पिकअप में सवार 5-6 हथियार बंद अज्ञात लोगों ने प्रमोद से 2.25 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। एसपी सवाई सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करमीसर निवासी गोरधन राम 20-25 दिन पूर्व हत्या के एक प्रकरण में जमानत पर बाहर आया है।
आरोपी गोरधन ने नाल गांव में किरयाणा व्यापारी प्रमोद की रैकी की। साथियों को बताया। गत माह 28 जुलाइ्र को आरोपी वीरेन्द्र सिंह, तोलाराम सियाग तथा मुखराम कूंकणा ने मोटर साईकिल से किरयाणा व्यापारी की नाल गांव तक रैकी की।
29 जुलाई को रामकुमार को पिकअप गाड़ी सहित बुलाया। 30 जुलाई की रात को लूट को अंजाम दिया। एसपी के अनुसार तथा लूट के बाद आरोपियों ने लूट की राशि आपस में बांट ली थी।
आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी तोलाराम सियाग के खिलाफ लूट, डकैती, व हत्या के प्रयास के 5 प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी वीरेन्द्र सिंह राजपूत के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास,ए.टी.एम. लूट व नकबजनी के 31 प्रकरण दर्ज है। वीरेन्द्र खाजूवाला थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है।
आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया के विरूद्ध ए.टी.एम. लूट, नकबजनी, डकैती तथा मारपीट के 35 प्रकरण दर्ज है।
मुखराम जय नारायण व्यास कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी रामकुमार उर्फ मुनीराम के विरूद्ध हत्या और अपहरण के 10 प्रकरण दर्ज है, वह जामसर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी गोरधन हत्या के प्रकरण में जमानत पर बाहर आया है। उसके विरूद्ध 04 प्रकरण दर्ज है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिये बनी टीम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट व डकैती के इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये नाल थानाधिकारी धरम पूनिया तथा व्यास कॉलोनी थानाधिकारी मनोज माचरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस टीम में एसआई बूटासिंह, एएसआई पर्वत सिंह, कान्सटेबल राम कुमार, अनिल कटेवा, सवाई सिंह, अमित बिश्नोई तथा साईबर सैल एसपी आफिस के कांस्टेबल दीपक यादव को शामिल किया गया।
रास्ता रोककर 15 लाख लूटे
परिवादी किरण कंवर इस साल 24 मार्च को परिजनों के साथ गांव मोरखाना जा रही थी। इसी दौरान गांव कोटड़ी रोड के कैमल फार्म के पास 5-6 हथियारबंद अज्ञात बदमाशें ने किरण की गाड़ी रोकी, परिजनों को पीटा और 15 लाख रुपये लूट कर भाग गए। चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये, मुख्य आरोपी तोलाराम शनिवार 25 अगस्त को पकड़ा गया।
Share this content: