×

चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

TULSA RAM KALER

रीट परीक्षा 2021  में नकल गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश, बीकानेर पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 परीक्षा में नकल करवाने वाले चप्पल गैंग नकल गिरोह के सरगना के रूप में बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित चाणक्य कोचिंग संस्था के संचालक तुलसा राम कालेर उर्फ टी. आर. कालेर सर की संलिप्तता पाए जाने के बाद उसकी तलाश तेज कर दी है।

nakalchi-number-14-300x170 चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

पुलिस ने आरोपी कालेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित तथाकथित घर पर दबिश दी मगर कालेर पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही कालेर फरार हो गया। पुलिस ने उसके अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी है। अब बीकानेर पुलिस नकल गिरोह के सरगना तुलसाराम कालेर उर्फ टी. आर की तलाश में हाथ धोकर पीछे पड़ गई है।

पुलिस द्वारा नकल गिरोह के सम्पूर्ण नेटवर्क का किया खुलासा जायेगा। इसके लिये मास्टर माइंड तुलसाराम को पकड़ना जरूरी है। सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि कालेर पूर्व में भी नकल करवाने के आरोपों में नामजद है। उसकी पुरानी फाइलें खंगाली जा रही है।

nakalchi-number-1-300x189 चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

नकल गिरोह से जुड़े परीक्षार्थियों सहित पुलिस ने रविवार को परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के दौरान बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से पांच लोगों बीकानेर में नोखा के निवासी त्रिलोकंचद ब्राहम्ण पुत्र भंवरलाल, चूरू जिले में जेगलिया बीदावतान निवासी मदनलाल जाट पुत्र भीखाराम, गोपाल कृष्ण जाट पुत्र रामलाल, रामपुर ताल छापर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र बेगाराम,  लोहा रतनगढ़ निवासी श्रीमती किरण जाट पत्नी नरेन्द्र कुमार को तथा व्यास कॉलोनी क्षेत्र के वल्लभ गार्डन क्षेत्र स्थित न्यू सेंट पॉल स्कूल से एक परीक्षार्थी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कल्याणसर के निवासी 30 वर्षीय सुरजाराम पुत्र पूर्णाराम को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी मुल्जिम मदनलाल पुत्र भीखाराम ने बताया कि वह तुलसा राम कालेर गैंग का सदस्य है और ब्ल्यूटूथ डिवाईस से नकल कराने का कार्य को रविवार 26 सितंबर को अजांम दिया जाना था। मौके पर उसका साथी त्रिलोकचंद भी इस कार्य में सहयोग कर रहा था। दो परीक्षार्थी को भी डिवाईस दे दिये गये थे। उनको डिवाइस का उपयोग करने के बारे मे समझा रहे थे। अभ्‍यर्थी गोपाल व किरण को मौके से दस्तयाब किया गया।

nakalchi-number-12-2-300x225 चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

इस कार्यवाही में जिला विशेष टीम का योगदान रहा। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर प्रफुल कुमार तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा के निर्देशन में तथा शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में बीकानेर पुलिस ने की राज्य स्तरीय कार्यवाही पुलिस थाना गंगाशहर ने त्वरित कार्यवाही की। बीकानेर पुलिस की सूचना पर प्रतापगढ, अजमेर, सीकर, जेएनवीसी बीकानेर पुलिस ने की कार्यवाही की। पुलिस ने नकल गिरोह से ब्लयूटूथ चप्पल डिवाईस, खाली चैक, सैल, मोबाईल आदि नकल के उपकरण बरामद कर ली हैं।

कार्रवाई में गंगाशहर थानाधिाकरी राणीदान उज्ज्वल, डीएसटी टीम प्रभारी सुभाष बिजारणीया, थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में गंगाशहर थाने के एसआई जय सिंह, एएसआई ईश्वर सिंह, रामगोपाल, हैड कांस्टेबल संजय, डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल कानदान सादूं (विशेष योगदान), हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव, सवाई सिंह, मूलाराम, राकेश, सुभाषचन्द्र महिला कांस्टेबल सजूं व दलीप सिंह कार्रवाई में शामिल रहे। इस टीम ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में रिट परीक्षा 2021 भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल लोगो को दस्तयाब किया।

nakalchi-number-12-1-300x93 चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

यूं करवाई जानी थी नकल

पुलिस को पता चला कि नकल गैंग मामले में गिरफ्तार आरोपी मदनलाल बीकानेर में चाणक्य कोचिंग संस्था के संचालक व नकल सरगना तुलसाराम कालेर के साथ उसके घर मे ही रह रहा था। इस गिरोह का ही सदस्य त्रिलोकचंद ब्राह्मण परीक्षार्थियों को चिह्नित करता था।

आरोपियों ने नकल करवाने के लिये 25 अभ्‍यर्थियों से पेपर करवाने का बड़ी रकम मे सौदा तय कर लिया था। ये हवाई चपल में डिवाईस लगाकर ब्ल्यूटूथ के जरिये पेपर हल करवाने की एवज मे 6 -7 लाख रूपये लेते व एंडवास मे खाली चैक भी लेते हैं।

nakalchi-number-13-300x115 चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश 

आरोपी हवाई चपल इस तरह से तैयार करवाई जाती थी कि उसके अंदर वाईस कालिंग डिवाईस बैटरी, सिम सोकेट आदि फिट किये जाते थे व एक मक्खी नुमा ब्ल्यूटूथ अभ्‍यर्थी के कान के अंदर बहुत बारीकी से सेट किया जाता इस तरह से विषेष हवाई चपल तैयार करवाई जाती थी। जिससे परीक्षा सेटर में किसी को भी शक ना हो व ना ही प्रशासन के पकड़ मे आ सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!