×

लॉकडाउन का उल्लघंन, पुस्तक विक्रेता उत्तम गहलोत गिरफ्तार

Uttam Pustak Kendra Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्‍लघंन करने के आरोप में अम्बेडरकर सर्किल के पास स्थित उत्तम पुस्तक केन्द्र के संचालक उत्तम गहलोत को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबीकर की सूचना पर की गई। आरोपी लॉकडाउन नियमों को उल्‍लघंन कर अम्बेडरकर सर्किल के पास उत्तम पुस्तक केन्द्र नाम की अपनी दुकान से पुस्‍तकें बेच रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में थानाधिकारी गोविन्दसिंह, पुलिस निरीक्षक बुधराम, कांस्टेबल कपिल व ड्राईवर झाबरमल शामिल रहे।

थानाधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति एवं पुख्ता उपायों के दुकान का संचालन करना, कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलाने की कार्यवाही करना तथा पुलिस एवं प्रशासन द्वार महामारी नियन्त्रण के लिए किए जा रहे आपदा प्रबन्धन के प्रावधानों का जानबुझाकर उल्लंघन करने पर आरोपी उत्तम गहलोत को महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक आनन्द मिश्रा को सौंपी गई है।

Lockdown violation, bookseller Uthasham Gehlot arrestedBikaner, (samacharseva.in). The Vyas Colony police station arrested Uttam Gehlot, the director of the Uttam Book Center near Ambedkar Circle, for allegedly violating the lockdown. The officer, Govind Singh Charan, said the action was taken on the information of Mukhbikar.

The accused was selling books from his shop named Uttam Book Center near Ambedkar Circle in violation of the lockdown rules. The police team reached the spot included Police Officer Govind Singh, Inspector Budhram, Constable Kapil and Driver Jhabarmal.

The officer said that operating the shop without permission and strong measures, taking action to spread the infection of Corona epidemic and the police and administration, accused of violating the provisions of disaster management for epidemic control, accused Uttam Gehlot of epidemic. Act, arrested under the Disaster Management Act. The investigation of the case has been submitted to Sub Inspector Anand Mishra.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!