लॉकडाऊन : बीकाजी ग्रुप ने दी 25 लाख की सहायता
बीकानेर, (samacharseva.in)।कोरोना संक्रमण से बचाव और इससे संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के उपयोग के लिए बीकाजी भुजिया ग्रुप के एम.डी. दीपक अग्रवाल ने बुधवार को कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को 25 लाख रूपये का चैक भेंट किया।
अग्रवाल ने जिला कलक्टर से कहा कि सामाजिक सरोकार हेतु भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर ग्रुप द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।
पांडे परिवार ने दिये 1.11 लाख रु.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीकानेर जिले में बेहतर चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था में सहयोग करने के उद्देश्य से मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में पांडे दम्पत्ति विजय कुमार पाण्डेय एवं डॉ. वत्सला पांडे द्वारा 1 लाख 11 हजार रूपये का चैक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को भेंट किया गया।
इस दौरान मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी उपस्थित थे।
श्रीकोलायत में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की खरीद के लिये 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिये इन केन्द्रों की स्वीकृति दी है। भाटी ने कहा कि देश में इन दिनों लरॅक डाउन की वजह से किसान वर्ग में चिन्ता थी। उन्होंने बताया कि केन्द्रों में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। 1 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।
Share this content: