साहित्यिक कार्यक्रम में रंगा का किया सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। साहित्यिक कार्यक्रम में रंगा का किया सम्मान, राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा नालन्दा पब्लिक स्कूल में आयोजित त्रिआयामी साहित्यिक कार्यक्रम में साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा का सम्मान किया गया।
समारोह में साहित्यकार रंगा ने अपने रचनाकर्म को साझा करते हुए कहा कि आज तीन पीढ़ियों को साहित्य जगत में सक्रिय देखकर सुकून की अनुभूति होती है।
मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि नगर के वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने साहित्य में तीन पीढ़ियों को संस्कारित किया है।
कार्यक्रम अध्यक्ष लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि रंगा की रचनाओं में मानवीय प्रेम और भाईचारा है। विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सारस्वत ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, बाबूलाल छंगाणी “बमचकरी”, कमल रंगा, कृष्णा आचार्य, नेमचंद गहलोत, गिरिराज पारीक, कविता पालीवाल, कैलाश टाक, नरसिंग महाराज ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
राजेश रंगा, नित्यानन्द पारीक, प्रेम नारायण व्यास आदि उपस्थित रहे।
Share this content: