×

हमारी भी सुनो कलक्टर साहब, उड़ती धूल से परेशान हैं हम 

Listen to us collector, we are troubled by the blowing dust

बीकानेर(समाचार सेवा)। हमारी भी सुनो कलक्टर साहब, उड़ती धूल से परेशान हैं हम, बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में सुजानदेसर रोड क्षेत्र के निवासी जिला प्रशासन की उदासीनता से उकता गए हैं। उनके क्षेत्र में पूरी रात भर मिट्टी भराई के लिए बड़े बड़े डंपर चलने के कारण यहां घरों में रहने वाले लोगों का चैन हराम हो गया हैं।

  

क्षेत्र के लोगों के अनुसार धूल के गुबार 24 घंटे घरों में घुस रहे हैं। एक मिनट में दो डंपर के हिसाब से एक घंटे में 120 से अधिक तथा 12 घंटे में करीब 1500 ओवरलोड डंपर यहां से निरंतर निकल रहे हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन के प्रत्येक संबंधित के यहां यह सब रोकने के लिये गुहार लगाई जा चुकी है मगर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।अब लोगों ने कलक्टर से सीधे गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि वर्तमान में क्षेत्र में कर्फयू है यह धारा 144 लगी हुई मगर ट्रकों का आवागम लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रकों की आवाजाही से लगातार उड़ती धूल से यहां का हर बाशिंदा अस्थमा का मरीज बन गया है।

क्षेत्र निवासी राधेश्‍याम गहलोत बताते हैं कि रामदेव जी के मंदिर के पीछे सुजानदेसर रोड़ पर चांदमल जी के बाग की जमीन किसी बड़े व्यवसायी ने हाल ही में खरीद ली है। पुराने ईंट भट्ठे के कारण इस जमीन में काफी गहरे खड्डे हैं जिनमें लंबे समय से पानी भरा हुआ था।इन खड्डों को भरने के लिए शाम 5 बजे से रेत के डंपर चलने शुरू होते हैं जो पूरी रात भर चलते हैं। डंपरों की वजह से रोड़ पर भयंकर मिट्टी उड़ती है लोगों के घरों में घुसती है और भारी भरकम ट्रकों की लगातार आवाजाही के कारण मजबूरन यहां के लोग रात भर सो नहीं पाते।

जिला प्रशासन के साथ ही गंगाशहर के थानाधिकारी राणीदान के समक्ष मोहल्ले के लोग अनेक बार यह शिकायत उठा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि चांदमल जी के बाग की ये जमीन ना जाने कब भर्ती होगी यहां के निवासी जरूर दमे के रोगी हो जाएंगे।

 भाजपा नेताओं ने किया बिजली कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी का घेराव

बीकानेर(समाचार सेवा)।बिजली मीटर चैंकिग करने के लिये भाजपा नेता जुगल आचार्य के घर में जबरन घुसी बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम की कार्यवाही पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी शांतुन भट्टाचार्य का घेराव कर उन्हे जमकर खरी खोटी सुनाई।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास और भाजपा पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि इस तरह की कार्यवाहियों से बिजली कंपनी के प्रति शहर के लोगों में आक्रोश की लहर बढती जा रही है। उन्होने कहा कि मीटर चैकिंग की आड़ में इस तरह जबरन घरों में घुसना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल भाजपा के जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने कहा कि बिजली मीटर घर के बाहर लगा था फिर विजिलेंस टीम घर में क्यों घुसी।

उन्होने बताया कि विजिलेंस टीम में शामिल बिजली कंपनी के अभियंता और कार्मिक इस तरह की घटनाएं पहले भी कर चुके है,विजिलेंस टीमों का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  प्रतिनिधि मंडल में भाजपा पार्षद परमेश्वरी देवी आचार्य,जुगल आचार्य,राजकुमार पारीक और आनंद व्यास शामिल थे। बिजली कंपनी की सीओओ ने इस मामले की जांच कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।

जानकारी में रहे कि सोमवार की दोपहर बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम मीटर चैकिंग करने की आड़ मेें बंगलानगर में गणगौर स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले जस्सूसर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष जुगल आचार्य के मकान में घुस गई थी। इसे मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चियां बुरी तरह घबरा गये,घबराहट में एक बच्ची अचेत हो गई थी। इस दौरान आस पास के लोगों में आक्रोश भड़कने के बाद विजिलेंस टीम मौके से भाग छूटी।इस घटना को लेकर दो दिन पहले भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विजिलेंस टीम के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिये नया शहर थाने में परिवाद दिया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!