×

आठ राशन डीलरों के लाइसेंस निलम्बित, एफआईआर दर्ज

RATION delar

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट के दौरान 8 राशन डीलरों द्वारा अनियमितता किए जाने पर उनके  लाइसेंस निलम्बित कर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इनमें बीकानेर शहर के महावीर प्रसाद, वार्ड न. 25 बीकानेर ग्रामीण के पूराराम ग्राम नापासर तथा साबिर शाह ग्राम जामसर, लूणकरणसर के ताज मोहम्मद ग्राम लूणकरणसर व बंशीलाल ग्राम पीपेरा, कोलायत के सोहन सिंह, ग्राम सियाणा डीलर शामिल है।

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि कुछ राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्डो पर बिना ओ.टी.पी. पोस मशीन से अवैध ट्रांजेक्शन कर उपभोक्ताओं के राशन का दुरूपयोग करने की शिकायतें मिली थी। जांच के बाद इन राशन डीलरों के विरूद्ध निलम्बन एवं पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई की गई है।

उन्‍होंने बताया कि राशन वितरण में अनियमितता पाये जाने पर जिले के 4 राशन डीलरों का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया है, इनमें तहसील श्रीडूंगरगढ के मदन सिंह ग्राम केऊ, बीकानेर शहर के महेन्द्र कुमार, वार्ड संख्या 40, ललित कुमार धोबी, वार्ड संख्या 38 व मनोज कुमार वार्ड संख्या 03 शामिल है।  

साढे सात किलो डोडा पोस्त जप्‍त, दो गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in) बज्जू थाना पुलिस ने गिराजसर गांव में दबिश देकर मौके पर डोडा पोस्त की सप्लाई देने जा रहे दो लोगों गिराजसर निवासी चंद्र सिंह राजपूत पुत्र मघसिंह तथा लौहावट निवासी सवाई सिंह राजपूत पुत्र गुमानसिंह को गिरफ्तार किया है। सीआई बज्जू विरेन्द्र पाल विश्रोई ने बताया कि आरोपियों के पास से साढे सात किलों अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। उन्‍होंने बताया कि आरोपी गुरुवार की रात को गिराजसर गांव में अंधेरे मार्ग से जा रहे। दोनेां को रोककर तलाशी ली गई थी। जांच गजनेर एसएचओ को सौंपी गई है।

अवैध रूप से ब्रिकी किए जा रहे तम्‍बाकू पदार्थ जप्‍त

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को गांव जैतासर में एक ट्रक में 25 बोरे में रखा जर्दा, गुटखा, बीड़ी आदि सामग्री जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव जैतासर में तम्‍बाबू पदार्थों की अवैध रूप से सप्लाई होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्यवाही की गई। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि को भी पुलिस ने मोमासर बास निवासी द्वारा जर्दा बेचने पर उसे पकड़ा और उसके गोदाम में पड़ा माल भी जब्त किया। इस कार्यवाही में भी तीन अन्‍य जनों को पकड़ गया।  

डेढ लाख की अवैध पॉलिथिन बरामद

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास ने शुक्रवार को आडसर बास में माताजी के मंदिर के पास एक दुकान से 90 कट्टे में करीब 2250 किलो पॉलीथिन जब्त की। इसकी बाजार दर 1.5 लाख बताई गई है। व्‍यास ने बताया कि बिग्गा बास निवासी रमजान पुत्र सदीक छिंपा ने इस दुकान में पॉलीथिन का स्टॉक कर रखा था। मौके पर एएसआई ईश्वर सिंह की अगुवाई में पुलिस दल भी मौजूद रहा।

अवैध रूप से रखी 10 पेटी देशी शराब 

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस के गश्ती दल ने गुरुवार की रात कितासर बिदावतान में शराब के पुराने ठेके के पास बने कमरे से देशी शराब की 10 पेटिया बरामद की हैं। यहां पुलिस ने राजासर बिकान निवासी हनुमान सिंह राजपूत पुत्र पृथ्वीसिंह को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की। सीआई श्रीडूंगरगढ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि यह जानकारी मुखबिर से मिली थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!