×

आओ चले उसी पथ पर जिस पर चलते थे पूर्वज- बाल संत छैल बिहारी

Let's walk on the same path on which our ancestors walked - Bal Sant Chail Bihari

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  बाल संत छैल बिहारी ने युवाओं से उसी पथ पर चलने का आव्‍हान किया है जिस पथ पर सभी के पूर्वज चला करते थे। छैल बिहारी शनिवार को पूगल रोड पर स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल  गौशाला में नापासर की समाज सेविका सुमन मूंदड़ा के गौशाला में आयोजित जन्‍मदिन समारोह युवाओं को संदेश दे रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि अपने संस्कारों से जुड़कर हम वापिस वहीं चले, जहां जिस पथ पर पूर्वज चलते थे। बाल संत ने कहा कि गौशाला में जिस तरह का भक्तिमय वातावरण होता है वह गौसेवा के साथ प्रभु सेवा का भी अवसर देता है।  इस दौरान सामाज सेविका सुमन मूंदड़ा ने गौशाला की गायों व बछड़ों को लापसी की महाप्रसादी तैयार कर खिलाई।

 सुमन मूंदड़ा का माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया

समारोह में गौ सेवक देवकिशन चांडक देवश्री ने सुमन मूंदड़ा का माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता  विजय उपाध्याय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, मोती लाल प्रजापत, लूणाराम कुम्हार, चुन्नीलाल, सैय्यद अख्तर, अली  श्याम माहेश्वरी, लोकेश अरोड़ा,

बिरजू लेगा, राजमोहन उपाध्याय, पृथ्वी पंवार, संदीप जोशी, रतनलाल बिहाणी, नंदकिशोर चांडक, नारायण सोनी, विनिता डागा, राधेश्याम राठी, दीपक गोस्वामी, अशोक पाइवाल, रमेश खत्री,  रामलाल अग्रवाल, रेशमा, नवीन बिहाणी आदि गौ मौजूद रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!