श्रमिक नेता किराडू ने दी चक्‍का जाम की चेतावनी

labor leader hemant kiradu warns of wheel jam
labor leader hemant kiradu warns of wheel jam

बीकानेर, (समाचार सेवा) श्रमिक नेता किराडू ने दी चक्‍का जाम की चेतावनी, श्रमिक नेता हेमन्‍त किराडू ने बीकानेर में आरटीओ कार्यालय में चल रही धांधलियों के खिलाफ चक्‍का जाम की चेतावनी दी है।

किराडू ने समाचार सेवा से बातचीत में बताया कि बीकानेर में फिटनेस स्‍थायी लाइसेंस के निजीकरण तथा लाइसेंसधारी द्वारा तय राशि से अधिक राशि लेने के विरोध में आंदोलन शुरू किया गया है। इसके तहत बीछवाल स्थिति आरटीओ कार्यालय के पास विधि सलाहकार कार्यालय के सामने यह धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

श्रमिक नेता ने बताया कि यदि आरटीओ कार्यालय के आलाअधिकारियों ने तय समय पर फिटनेस स्‍थायी लाइसेंस के निजीकरण तथा लाइसेंसधारी द्वारा की जा रही खुली लूट को नहीं रोका तो बीकानेर में फरवरी माह में चक्‍का जाम आंदोलन किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि फिटनेस लाइसेंसधारी द्वारा सरकार की ओर से तय राशि से अधिक की फीस वसूली जा रही है। जबकि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) फिटनेस लाइसेंसधारी द्वारा किए जा रहे इस तमाशे को मूक दर्शक बनकर देख रहे हैं।

किराड़ू ने कहा कि बीकानेर का श्रमिक बीकानेर आरटीओ विभाग की मिलीभगत से फिटनेस सेन्टर की खुली लूट को बर्दाश्‍त नहीं करेगा। यदि समय रहते फिटनेस स्‍थायी लाइसेंसधारी को काबू में नहीं किया गया तो इंटक संगठन बीकानेर में चक्‍का जाम आंदोलन शुरू करने में जरा सी भी देर नहीं करेगा।

ऑटो यूनियन इंटक के समीर खान ने भी इस धरने का समर्थन किया है। इन श्रमिक नेताओं का कहना है कि तय कीमत से अधिक राशि वसूलने को किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।