राज्य विधानसभा में हुआ बीकानेर के कूडो खिलाडियों का सम्मान
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के कूडो कोच रेन्शी प्रीतम सैन व खिलाड़ी चिरंजीव तिवाड़ी सहित यूरेशियन कूडो कप 2024 आर्मेनिया में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के कूडो खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का राजस्थान विधानसभा में आयोजित समारोह में सामान किया गया।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्मृति चिन्ह भेंट कर इन खिलाडि़यों का सम्मान किया। कूडो राजस्थान की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने बताया कि यूरेशिया कप में 24 सदस्य दल ने कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भाग लिया। इसमें हेड कोच कूडो राजस्थान शिहान राजकुमार मेनारिया, बीकानेर के कूडो कोच रेन्शी प्रीतम सैन व खिलाड़ी चिरंजीव तिवाड़ी सहित राजस्थान के 9 खिलाड़ी थे।
समारोह में राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार अब राज्य में खेल और युवा नीति ला रही है इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
Share this content: