कोलायत विधायक भाटी ने जाने बारिश के बाद के हालात
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीकोलायत विधायक व भाजपा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने शुक्रवार को कोलायत क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुए हालात जानने के लिये गांवों का दौरा किया। विधायक भाटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोलायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश से गांव झझू सहित कई गाँवों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी नदी जैसे रौद्र रूप पर है।
मौसम विभाग ने पुनः अतिवृष्टि की संभावना जताई है। भाटी के साथ ही मौके पर ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने भी प्रभावित गांवों में पहुँच कर राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट रहने की हिदायत दी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।
विधायक भाटी ने का कि वे इस परिस्थिति में किसानों एवं पशुपालकों का दर्द समझते हुए कार्यकर्ताओ के साथ हर मुश्किल समय में जनता के साथ खड़े हैं। आमजन तक सहायता पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भाटी ने बताया कि उन्होंने श्रीकोलायत स्थित चिकित्सालय सहित अनेक स्थानों पर पहुंच कर लोगों की समस्या को समझा है।
जलभराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को मुस्तैदी से त्वरित कार्यवाही करने को कहा है।
फोटो-16बीकेएन पीएच-8
Share this content: