महेंद्र सिंह भाटी की मौजूदगी का एहसास करा रहा है कोलायत चुनाव
आचार्य ज्योति मित्र
कोलायत, (समाचार सेवा)। महेंद्र सिंह भाटी की मौजूदगी का एहसास करा रहा है कोलायत चुनाव, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी के निधन को भले ही एक अरसा बीत गया हो लेकिन कोलायत विधानसभा के चुनाव में यहां के लोगों को एक बार फिर से उनकी मौजूदगी का एहसास हो रहा है।
इस मौजूदगी की वजह किसी और कारण से नहीं वरन उनकी पत्नी के पूनम कंवर के भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने व फिल्ड में उनके पुत्र अंशुमान सिंह भाटी के चुनाव की बागडोर संभालने से है।
अंशुमान के बातचीत के लहजे व रुठो को मनाने की कला में पिता स्व महेंद्र सिंह के तौर तरीकों से ही काम कर रहे हैं ।
उधर जब से भाजपा आलाकमान ने पूनम कंवर के नाम की घोषणा की है तब से पूर्व सांसद स्व भाटी का नाम एक बार फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
गांव ढाणियों में लगने वाली चौपालो में होने वाली चुनावी चर्चा में सबसे ज्यादा नाम जो रिपीट होता है वह स्व भाटी का होता है।
इसके पीछे की वजह भी है उनके निधन के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हुए अनेक लोगों की पूनम कंवर के साथ सक्रीय होना ही इन चर्चाओं को जन्म दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में राजनीति में ध्रुव तारे की तरह चमके स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी ने ही पहली बार भाजपा को इस सीट पर सांसद का चुनाव लड़कर जीत दिलाई थी।
शहरों से लेकर ढाणियों तक कार्यकर्ताओं की लंबी फौज के कारण एक बड़ी राजनीतिक ताकत माने जाने वाले स्व महेंद्र सिंह के निधन से उपजी राजनीतिक शून्यता में उनसे जुड़े लोग शांत हो गए थे,
लेकिन उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने से एक बार फिर कोलायत की फिजा में महेंद्र सिंह भाटी का नाम तैरने लगा है।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के नामांकन के दौरान महेंद्र सिंह भाटी के नाम के लगे नारों ने भाजपा प्रत्याशी सहित उस माहौल में उपस्थित उपस्थित सभी लोगों को एक बारगी भावुक कर दिया था।
यह नाराजगी आने वाले चुनाव में वोटों पर कितना असर डालेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है
लेकिन फिलहाल इस चुनाव में उनके नाम से लगने वाले नारे व उनके साथियों की सक्रियता कोलायत में महेंद्र सिंह भाटी की मौजूदगी का एहसास करा रही है।