×

जानिये यहां क्‍यों मिट्टी के उत्पाद बनाकर दिखाए गए

Know why clay products were shown here

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर जानिये यहां मिट्टी के उत्पाद क्‍यों बनाकर दिखाए गए, विद्युत चलित चाक वितरण के लिए दस्तकारों का लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को कुम्हारों के मोहल्ले स्थित प्रजापति सामुदायिक भवन में शुरू हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विद्युत चालित चाक पर कार्य करने की पद्धति का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा लाइव डेमोस्ट्रेशन किया गया एवं मिट्टी के विभिन्न उत्पाद बनाकर दिखाए गए।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत शुरू किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी पूर्ण गंभीरता से प्रशिक्षण में भाग लें और स्वावलंबी बनने के लिए इसका उपयोग करें।

40 दस्तकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

अध्यक्षता शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने की। विशिष्ठ अतिथि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार शिल्प एवं माटी कला बोर्ड और लाल बहादुर शिक्षा समिति की ओर से 40 दस्तकारों यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम में बजट में घोषित विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत कुम्हार मोहल्ले के दस्तकारों को 100 टूल किट वितरित करने की घोषणा की गई। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चम्पालाल कुमावत ने बताया कि शिविर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा लाल बहादुर शिक्षा समिति के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

नि:शुल्क देंगे विद्युत चालित चाक

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत बीपीएल कार्डधारी एवं अंत्योदय कार्डधारी दस्तकारों को नि:शुल्क एवं अन्य सभी दस्तकारों को 90 प्रतिशत रियायत पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम के पूर्व पार्षद हजारीराम देवडा, सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीराम जहाजपुरा एवं राजस्थान खादी बोर्ड के संभागीय अधिकारी मदन स्वामी सहित कुम्हार समुदाय के दस्तकार मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!