टाउन हॉल में गूंजे किशोर कुमार के तराने
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। टाउन हॉल में आयोजित मनमौजी किशोर कार्यक्रम में स्थानीय गायकों ने किशोर कुमार के गाने पेश किए। अप्रतिम क्लब बीकानेर द्वारा आयोजित इस फ़िल्मी गानों पर आधारित गीतों के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृतिकर्मी एन.डी. रंगा ने की। समारोह में कलाकारों ने किशोर कुमार के गाए गानों में अच्छा तो हम चलते हैं आदि गाने प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, विशिष्ट अतिथि-राजेंद्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, डॉ अजय जोशी, डॉ कृष्णा आचार्य, डॉ ओ.पी. सुथार, भारत प्रकाश श्रीमाली, अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने विचार रखे।


रामकिशोर यादव, संजीवकुमार एरन, विनोद सक्सेना, सपनकुमार, के.के.सोनी, निर्मला खत्री, श्रीकृष्ण खत्री, शुभेंदु अग्निहोत्री, डॉ.राकेश सारस्वत, प्रवीणकुमार शर्मा, रश्मि शर्मा, प्रकाश करनानी, राहुल जायसवाल, ललितमोहन शर्मा, दीपक खत्री, सीमा माथुर, डॉ.के.आर.मीना, ललित दुबे, अरविन्द गौड़,
एस.के.सरोज, मोहक कल्ला, प्रभात साहू, श्रद्धा साहू, विवेकानंद आर्य, जावेद मिर्जा, डॉ.पुनीत खत्री, कैलाशचन्द्र खत्री और दुर्गेश तंवर, अनुराग नागर-अमी दवे, डॉ शमीन्द्र-नीलम सक्सेना, हैप्पीसिंह-नीतूसिंह, महेंद्र कुमार-वनिता चौधरी की युगल जोड़ी ने गीतों की प्रस्तुति दी। इंदु पांडे ने आभार ज्ञापित किया।
Share this content:
Post Comment