×

किराडू एण्‍ड एसोसियेटस लॉ चैम्‍बर का शुभारंभ 26 को, अब हर व्‍यक्ति को मिलेगा सस्‍ता, सुलभ न्‍याय

Kiradu and Associates Law Chamber inaugurated on 26th, now everyone will get justice

बीकानेर, (समाचार सेवा) किराडू एण्‍ड एसोसियेटस लॉ चैम्‍बर का शुभारंभ 26 को, अब हर व्‍यक्ति को मिलेगा सस्‍ता, सुलभ न्‍याय, पूर्व न्‍यायधीश तथा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डॉ. एल. डी. किराडू के लॉ चैम्‍बर किराडू एण्‍ड एसोसियेटस का शुभारंभ बुधवार 26 जनवरी को मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थिति 11-सी-188 गीता आश्रम में किया जाएगा।

kiradu-ji-supreem-court-300x162 किराडू एण्‍ड एसोसियेटस लॉ चैम्‍बर का शुभारंभ 26 को, अब हर व्‍यक्ति को मिलेगा सस्‍ता, सुलभ न्‍याय
Kiradu and Associates Law Chamber inaugurated on 26th, now everyone will get justice..

पूर्व न्‍यायधीश किराडू ने बताया कि पिछडे व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्‍क विधिक सेवाएं उपलब्‍ध हो सके इसके लिये ए टू जेड समस्‍या समाधान समिति ने भी उनके साथ काम करने का निर्णय लिया है। इस समिति के सदस्‍य डॉ. शिवराम झाझडिया, रामकुमार व्‍यास ने बताया कि समिति का लक्ष्‍य सबको न्‍याय दिलवाना है।

पूर्व न्‍यायधीश श्री किराडू ने बताया कि किराडू एण्‍ड एसोसियेटस लॉ चैम्‍बर्स उन्‍होंने अपनी माता गीता देवी के नाम पर शुरू किया है।

उन्‍होंने बताया कि इस लॉ चैम्‍बर के माध्‍यम से पीडित व आर्थिक रूप से कमजोर सर्व समाज के लोगों को सामाजिक सेवा भाव से निशुल्‍क विधि सलाह व सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी।

पूर्व न्‍यायधीश ने बताया कि लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पीडित को उसका हक दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिये लॉ चेम्‍बर में एक विशालकाय 20 गुना 40 फीट के बने हॉल में 100 वर्षों से भी अधिक समय तक की अदालती निर्णयों की पुस्‍तकें उपलब्‍ध करवाई गई हैं।

इससे लोगों को सस्‍ता, शीघ्र तथा सुलभ न्‍याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

kiradu-ji-300x160 किराडू एण्‍ड एसोसियेटस लॉ चैम्‍बर का शुभारंभ 26 को, अब हर व्‍यक्ति को मिलेगा सस्‍ता, सुलभ न्‍याय
Kiradu and Associates Law Chamber inaugurated on 26th, now everyone will get justice;1

पूर्व न्‍यायधीश तथा सुप्रीम कोर्ट के वकील, सर्वब्राहम्‍ण सभा द्वारा ब्राहम्‍ण रत्‍न से  सम्‍मानित अलंक्रत व्‍यक्त्वि डॉ. एल. डी. किराडू ने बताया कि

बीकानेर मुख्‍यालय पर न्‍याय के लिये सर्व समाज को उत्‍थान व उन्‍नति दिलाने के सामाजिक सेवा भाव से निशुल्‍क परामर्श-सलाव व सहायता देना ही अब उनकी फर्म का लक्ष्‍य है।

एडवोकेट किराडू ने बताया कि उनके इस प्रयास से बीकानेर के युवा वकीलों व सामाजिक सरोकार में कार्य सीखने व करने तथा आम जनता, सर्व समाज को घर-घर न्‍याय पहुंचाने का एक सुनहरा मौका मिलेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!