खनि अभियंता जयपाल दलालों से 5.8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने रविवार 6 मई को बीकानेर में बस स्टैंड पर अपने दो दलालों से 5.8 लाख रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए अलवर में पदस्थापित व बीकानेर निवासी खनि अभियंता विजयशंकर जयपाल को दोनों दलालों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर रेंज ममता राहुल बिश्नोई ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय जयपुर से सूचना मिली थी कि अलवर में स्थापित खनि अभियंता विजय शंकर जयपाल बीकानेर में समता नगर में किराये के मकान में रहता है।
जयपाल अलवर में अपने दलालों के माध्यम से अवैध रुपये वसूल कर बीकानेर मंगवाता है। उन्होंने बताया कि रविवार को अलवर से आये दलाल दीपक व मुकेश से बस स्टैंड के पास आरोपी विजय शंकर जयपाल को दलालों से 5 लाख 98 हजार रुपये प्राप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया।
एसपी एसीबी ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपी जयपाल का ससुर बीकानेर में राजस्था स्टेट मिनरल एण्ड माईन्स आरएसएमएम लिमिटेट का कर्मचारी है। जो कि लालगढ़ स्थित करणीनगर में मकान 316 के निवासी हैं। आरोपी जयपाल ने अपनी अवैध सम्पत्तियों के दस्तावेज ससुर के घर रखता है।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो की स्पेशल युनिट के के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह ने रविवार को टीम के साथ आरोपी जयपाल के मकान की तलाशी ली। वहां एक आलमारी से आरोपी जयपाल के अवैध सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद हुए।
इनमें पोस्ट ऑफिस के छह बचत खातों के दस्तावेज, बीछवाल आवासीय योजना में पत्नी के नाम भूखंड, करमीसर में पत्नी के नाम का 25 गुना 30 का प्लाट, करमीसर में दुकान, रोही कतरियासर में दो जमीने, केसरदेसर जाटान में कृषि भूमि है।
गांव उदासर में प्लाट, कार के कागजात, तीन एलआईसी पॉलिसियां, दो लॉकर की चाबियां मिली है। ब्यूरो के दल में कांस्टेबल दलिप सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रेमचंद, गोपालाराम, ड्राइवर गजेन्द्र सिंह, सरकारी गवाह पुष्कर, कनिष्ठ अभियंता, डाटा ऑपरेटर रामकृष्ण साथ रहे।
Share this content: