×

केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू

15BKN PH-1

अनेक संस्थाओं में शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा     

बीकानेर, 15 सितम्बर। केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत शनिवार को विभिन्न सरकारी विभागों व शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेलवे के डीआरएम ए. के. दुबे व वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने अलग अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में हाथ में झाडू लेकर सफाई अभियान की शुरूआत की।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने शनिवार को गांव कोलासर में ’स्वच्छता ही सेवा मिशन’की शुरूआत की। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि आज से गांधी जयन्ती तक हम लोगों को बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए योगदान करना है।

इससे पहले उन्होंने प्रतीक रूप में झाडू लगाकर मिशन की शुरूआत की। यहां अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।

15BKN-PH-2-Copy-300x171 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वे रेलवे स्टेशन की सफाई करते डीआरएम ए. के. दुबे।

वहीं, स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म पर सफाई अभियान चलाया गया। यहां मंडल रेल प्रबंधक ए.के. दुबे सहित विभिन्न लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर की झाड़ू से सफाई की।

इस कार्य में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, माहेश्वरी सभा, बीकानेर उद्योग संघ यूनिक स्टेंडर्ड स्कूल, सेंट जोन एम्बूलेंस, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट-गाइड, रेलवे यूनियन सहित अनेक संस्थाएं इस स्वच्छता अ•िायान में सक्रिय रहीं।

रेलवे के पब्लिक रिलेशन इन्सपेक्टर राकेश शर्मा व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के जुगल राठी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत आगामी 15 दिनों में सब स्थानों पर सफाई हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी।

सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि ओवर फोर नेशन की टीम भी इस पखवाड़े में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में रेलवे के सुभाषचन्द्र एडीआरएम फस्ट इन्फ्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय डी.एल. मीणा, सीनियर डीसीएम अभय शर्मा,

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी- हर्षवधन नागल, माहेश्वरी सभा से रघुवीर झंवर, गोपीचन्द पेड़ीवाल, डीआरयूसीसी मेम्बर नृसिंह मीमाणी, जेडआरयूसीसी मेम्बर नरेश मित्तल, जिला उद्योग संघ, विनोद गोयल, सावन पारीक,

भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सुमन जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, सुषमा बिस्सा, मंजूलता रावत, शशि नैयर, कमला प्रजापत, कमलजीत, ओवर फोर नेशन से डॉ. विशाल मलिक,

सुशील यादव, बाबूलाल चौहान, वसीम राजा, मोहम्मद हसन, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, रामहंस मीणा, इन्द्रसिंह सहित अनेक संस्था सदस्य  व पदाधिकारी शामिल रहे।

15BKN-PH-2-300x137 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेटरनरी विवि परिसर की सफाई करते विवि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा।

इधर, वेटरनरी विवि में शनिवार को  स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विवि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने श्रमदान किया।

अभियान के तहत विवि के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा साफ-सफाई का कार्य करके जागरूकता रैली निकाली गयी।

वेटरनरी कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. ए.पी. सिंह, निदेषक क्लिनिक्स प्रो. जे.एस. मेहता, ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, सी.टी.ओ. डॉ. जे.पी. कच्छावा सहित विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई कार्य में श्रमदान किया। एनसीसी से जुड़े अशोक सिंह राठौर ने बताया कि पखवाड़े के दौरान साफ-सफाई की जाएगी व जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

नहर अभियन्ताओं के बलिदान से रेगिस्तान बना नख्लिस्तान 

15BKN-PH-9-300x128 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर में रेलवे पे्रक्षागृह में इंजीनियर दिवस पर आयोजित समारोह में उपस्थित इंजीनियर।

बीकानेर, 15 सितंबर। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता इन्जी. सुरेश कुमार कपुरिया ने कहा कि नहर अभियन्ताओं के बलिदान के कारण ही आज रेगिस्तान को नख्लिस्तान मे बदला जा सका है।

इंजी कपूरिया शनिार को राजस्थान पेंशनर इन्जीनियर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा भारत रत्न डॉ.एम.विश्वश्वरैया की 157वी जयन्ती पर रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में इन्जीनियरों ने नहर निर्माण कर मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली मे पानी की कमी महसुस की जाती है जबकि बीकानेर मे पानी की कोई समस्या नहीं है।

डी.आर.एम.इन्जी. अनिल कुमार दुबे ने सभी अभियन्ताओं को डॉ. एम. विश्वश्वरैया के मार्गदर्शन पर चलने का आव्हान किया। उन्होनें सभी सेवानिवर्त अभियंताओ को अपनी प्रतिभा व तकनीकी ज्ञान एवम् अपने अनुभवों से देश के नवनिर्माण मे योगदान देने की बात की।

समारोह में सोसायटी के महासचिव इन्जी.सैयद कासम अली, इन्जी. जयभगवान गोयल, इन्जी. विरधी चन्द, इन्जी.डी.एस. नोत्रा, इन्जी.वी.एस.राजवंशी व इन्जी.चौथमल चौधरी, इन्जी.लक्ष्मीकांत पाडिंया ने भी विचार रखे।

सोसायटी  अध्यक्ष इन्जी.वी.एस.शर्मा ने आभा जताया। कार्यक्रम में अपने जीवन के 80वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 4सदस्यों एवं 75वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 15सदस्यों को सम्मानित किया गया।

भाटी जिलाध्यक्ष, बोयल महामंत्री निर्वाचित

15BKN-PH-3 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर के श्याम भाटी।

बीकानेर, 15 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर के मंत्रालयिक कर्मचारियों के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए।

चुनाव में श्याम भाटी को संघ का जिलाध्यक्ष तथा अमित बोयल जिला महामंत्री के पद पर निर्विरोध चुन लिया गया। पंकज त्यागी संरक्षक व अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के पद पर सरोज सींवर, दीपक गोदारा, इलियास व गणेश राणा चुने गए।

नरपत सिंह वित्तीय सलाहकार, शिवशंकर भोजक विधि सलाहकार व रामेश्वर लाल जोशी प्रवक्ता के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

स्वास्थ्य भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा की मौजूदगी में चुनाव के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई   गई।

सस्कारों से सिंचित है कोलासर गांव : मेघवाल

15BKN-PH-4-300x168 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेरक के कोलासर गांव की बालिका विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।

बीकानेर, 15 सितम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कोलासर गांव संस्कारों से सिंचित गांव है।

मेघवाल शनिवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलासर में आयोजित स्व.पीराराम और मघी देवी स्मृति समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आत्मबल के साथ आचरण में सहनशीलता को अपनाना ’संस्कारों’ की देन है, जो आज हर परिवार और समाज के लिए जरूरी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बालिका विद्यालय में भवन व मूलभूत सुविधाओें के लिए आर्थिक बंदोबस्त किए जायेंगे जिससे यह जिले में  संस्कारों की एक नजीर बन सके। समारोह में स्कूली बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

गांव के वरिष्ठजनों को श्रीफल व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वामी संवित सोमगिरी महाराज, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट अजय पुरोहित, विनोद जोशी, डॉ.हेमन्त दाधीच, डॉ.सुभाष गोस्वामी,

ओेम स्वामी, रामदेव मेघवाल, राधेश्याम उपाध्याय, सोहनलाल उपाध्याय समेत बीकानेर के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।

एमजीएस अंतरमहाविद्यालयी किक्रेट

15BKN-PH-5-300x208 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर की एमजीएस विवि अंतरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के सेमिफाइन में पहुंची डूंगर कॉलेज की टीम अतिथियों के साथ।

डूंगर कॉलेज ने डीटीटीसी नाल को दी पटखनी

बीकानेर 15 सितम्बर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को डूंगर कॉलेज ने  डीटीटीसी, नाल की टीम को 22 रनों से हराकर अर्न्तमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

खेल निदेशक डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि  शनिवार को हुए मैच में डूंगर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया तथा 12 ओवर में पांच विकेट पर 92 रनों का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नाल की टीम 12 ओवर में सात विकेट पर 70 रन ही बना सकी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज के ही शेखर मारू को मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। महेन्द्र पुरोहित, सुनील आचार्य ने अम्पायरिंग की।

 विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। डूंगर कॉलेज में हुए इस मैच के दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह शेखावत,

सत्यनारायण सांखला,  डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट जोनल प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिये छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास बेनीवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, क्रिकेट समिति समन्वयक डॉ. एम.डी.शर्मा, डॉ. एस.डी. व्यास, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. शिशिर शर्मा सहित सभी संकाय सदस्यों  के प्रति आभार प्रकट किया।

घर-घर हो रही श्री गणेश की पूजा

15BKN-PH-6-219x300 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर में धर्मनगर द्वारा के अंदर माहेश्वरी भवन के पास बच्चों द्वारा बनाये पंडाल में विराजे गणेश भगवान।

बीकानेर, 15 सितम्बर। बीकानेर शहर में इन दिनों गणेश पूजा की धूम मच रही है। शहर के अन्दर की तरफ जहां विशालकाय गणेश प्रतिमाएं देखी जा सकती है वही दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बाल स्वरूप गणेश की प्रतिमाएं भी अपने घर में लगाई है।

धर्मनगर द्वारा के अन्दर माहेश्वरी भवन के पास भी नन्हे बालकों द्वारा भगवान गणेश की पार्थिव मूर्ति का पूजन बड़े उत्साह व उमंग के साथ किया जाता रहा है।

इस ग्रुप में सभी बच्चों की आयु 05 वर्ष से 12 वर्ष तक की है। नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह बढाने के लिए उनके दादा-दादी श्री शिवकृष्ण रंगा-श्रीमती कांता देवी रंगा ने आरती करवाई। इनके साथ इनके परिवार वालों ने बच्चों का पूरा सहयोग दिया है।

बच्चों में याग्निक रंगा, सिद्धान्त बिस्सा, पूजा व्यास, अनिरूद्ध आचार्य, अराध्या रंगा, प्रेमनाथ व्यास, कार्तिक रंगा, संतोष रंगा, अंजू रंगा, रेखा बिस्सा, केशव प्रसाद ंिबस्सा, राकेश बिस्सा, सन्तोष बिस्सा, किशन रंगा प्रमुख है।

बेटी पंचायतों में हुआ 10 हजार से अधिक ग्रामीणों से संवाद

15BKN-PH-7-300x191 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर में बेटी पंचायत के तहत आयोजित कार्यक्रम।

बीकानेर, 15 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी पंचायत के दूसरे चरण में शनिवार को जिले में 105 ग्राम पंचायतों में डॉटर्स आर प्रिशियस संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इनमें कुल 10,572 ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या निषेध की मुहीम से जोड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान बालिकाओं व प्रश्नोत्तरी में जवाब देने वालों को बैग व टिफिन उपहार स्वरुप दिए गए तथा शिशुओं के लिए बेबी किट्स भी वितरित किए गए।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि विशेष प्रशिक्षित 146 डेप रक्षकों द्वारा संवाद, प्रेजेंटेशन व विडियो क्लिप के माध्यम से मूलत: बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का प्रयास किया गया।

साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट की अनुपालना में हो रहे नए-नए कीर्तिमानो व मुखबिर योजना के साथ बेटियों की उपलब्धियों की चर्चा की गई। 130 डिकॉय ऑपरेशन द्वारा कन्या भ्रूण हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की गाथाएं जन-जन तक पहुंचाई गई।

मुकाम में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी रामानंद महाराज द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य बताया गया। सरपंच मुकाम रविन्द्र बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ श्याम सुन्दर बजाज, पूर्व प्रधान गंगाराम बिश्नोई, डॉ  अरविंद राजपुरोहित व दिनेश आचार्य ने विचार रखे।

पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि कुल 105 आयोजनों में खण्ड नोखा ने सर्वाधिक 31 कार्यक्रमों में 3,687 ग्रामीणों को संवाद से जोड़ा, खण्ड श्रीडूंगरगढ़ में 15 कार्यक्रमों में 1814 ग्रामीणों को, खण्ड बीकानेर   में 15 कार्यक्रमों में 1579 ग्रामीणों को,

खण्ड कोलायत में 15 कार्यक्रमों में 1253 ग्रामीणों को, खण्ड लूणकरणसर में 14 कार्यक्रमों में 1101 ग्रामीणों को व खण्ड खाजूवाला में 15 कार्यक्रमों में 1138 ग्रामीणों को बेटी बचाओ मुहीम की जानकारी देकर डेप रक्षक बनने की अपील की गई।

रेस्टा का शिक्षा निदेशालय पर धरना, प्रदर्शन जारी

15BKN-PH-8-300x186 केन्द्रीय मंत्री, डीआरएम व कुलपति ने थामा झाड़ू
बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपते वरिष्ठ शिक्षक।

संयुक्त निदेशक को दिया ज्ञापन

बीकानेर, 15 सितंबर। अपनी माँगो को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर रहे राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त निदेशक नूतनबाला कपिला को शिक्षा मंत्री व सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

वहीं शिक्षकों का शिक्षा निदेशालय के सामने तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा)  के प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि संगठन की ओर से छ: माँगो को लेकर धरना दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दो बार विभाग के अधिकरियों को शिक्षा मंत्री व सीएम के नाम ज्ञापन दिया जा चुका है। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार व विभाग ने हमेशा से वरिष्ठ शिक्षको का शोषण किया है।

कभी मूल वेतन के नाम पर कभी स्कूलों में व्याख्याता का काम वरिष्ठ शिक्षको से करवाया है। यही कारण है कि शिक्षकों को मजबूर होकर धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब वरिष्ठ शिक्षकों के साथ यह शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व जिला मंत्री शिवकरण राठौड़ ने बताया कि राज्य के 5 हजार स्कूलों में अनिवार्य विषय के व्याख्याता के पद नही होने से व्याख्याता का काम भी वरिष्ठ शिक्षक को करना पड़ रहा है।

साथ ही राज्य के वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2016 के नवचयनित 7 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

धरने में बीरबलराम, शिवकरण राठोड़, टोडाराम गोलिया, अनिल कुमार, गुरुचरण मान, सुरेन्द्र लोमरोड़, कमल कुमार, रणजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार, मुकेश मीना, बजरंग मेघवाल, खीमराज रैगर, नरेंद्र फूलफगर रैगर, हरिंदर पुनिया,

ओम प्रकाश,  श्रवणराम, गोरधनराम, कमल किशोर, अस्वनी कुमार,नारायण पुनिया,नारायण सिंह सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।

शिविर में दिव्यांगजनों को बताई मतदान की प्रक्रिया

बीकानेर, 15 सितम्बर। दिव्यांगजनों की ज्यादा से ज्यादा निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को अम्बेडकर भवन में ‘दिव्यांगजनों की अधिकाधिक निर्वाचक सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता शिविर  का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन सम्मिलित हुए,जहां उनको स्वीप दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया, बैलेट यूनिट, कन्टेऊाल यूनिट एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली दी गई। इस अभिनव पहल के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छात्रावासित नेत्रहीन विद्यालय, राजकीय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिक्षक एवं विद्यार्थी,

स्वयंसेवी संस्थाएं, सजग दिव्यांग सेवा समिति, उरमूल इण्डियन हैंडिकेप्ड सोसायटी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं यथा- पालनहार योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना, मोटराइज्ड ट्राइ-साइकिल योजना(स्कूटी) नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण योजना के लाभार्थी भी मतदाता जागरूकता अभियान के इस शिविर में सम्मिलित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने कहा कि जिले में विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रथम बार मतदाताओं द्वारा ईवीएम के साथ वीवीपैट के साथ मतदान किया जाएगा।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि दिव्यांगजनों को अपने मतदान के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी जागरूक किया जाएगा।

सहायक नोडल अधिकारी स्वीप राजेन्द्र जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार,

कबीर विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भद्रवाल, राजकीय फोर्ट उच्च मा. वि, के व्याख्याता अब्दुल सत्तार मुगल, राजकीय बधिर उ.मा.वि. की प्रधानाचार्या पदमा टिलवानी, राजकीय नेत्रहीन उ.मा.वि. के

शिक्षक सुरजाराम, सहीराम, व्याख्याता सलीम सिकलीगर, उरमूल संस्था के चैनाराम बिश्नोई, सजग दिव्यांग सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा पारीक, इण्डियन हैण्डिकैप्ट सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, रितेश पेड़ीवाल,

शिव रतन रांकावत, देवीलाल सोखल, शिक्षक राजूराम नायक, ई.सी.बी. के व्याख्याता राहुल, गोपाल जोशी, स्वीप टीम के डॉ. श्याम सुन्दर ज्याणी, डॉ विजयलक्ष्मी, एस. एल. राठी आदि उपस्थित रहे।

पदमभूषण प्रो. व्यास को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर, 15 सितंबर। कांदबिनी क्लब की ओर से शनिवार को पदमभूषण प्रो. विजय शंकार व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

क्लब अध्यक्ष डॉ. अजय जोशी ने कहा कि प्रो. व्यास बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। क्लब के सह संयोजक डॉ. नरसिंह बिन्नाणी ने कहा कि स्व. व्यास ने युवा वर्ग के सर्वांगीण विकास की दिशा में बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किये।

गिरिराज पारीक ने कहा कि प्रो. व्यास समाज के गरीब मजदूरों और किसानो की आर्थिक दशा सुधारने के लिये दिए गये सुझावों को सरकारों ने भी पूरा महत्व दिया।

कवि राजाराम स्वर्णकार ने प्रो. व्यास के साहित्य के क्षेत्र किये गये प्रयासों के बारे में बताया।  कवि मोहन लाल जांगिड, डॉ. रेणुका व्यास नीलम, डॉ. कृष्णा आचार्य,

मोनिका शर्मा, डॉ.जिया उल हसन कादरी, हेम चंद बांठिया, डॉ. संजू श्रीमाली, डॉ. प्रकाश चन्द्र वर्मा श्रीमती कृष्णा वर्मा, नागेन्द्र नारायाण किराडू,

पुखराज सोलंकी, असद अली असद, अरविन्द उभा, मुनीन्द्र अग्निहोत्री, गौतम केवलिया, डॉ. जगदीश दान बारहठ, महेंद्र चाडा, श्रीमती कांता चाडा,

अजीत राज, एकता गोस्वामी, अल्पना हर्ष, अल्पना बोहरा, इंद्रा व्यास डॉ. रुचिरा भार्गव आदि ने भी प्रो.व्यास की अमूल्य सेवाओं को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रबी फसल पर बैठक आज से

बीकानेर, 15 सितंबर। क्षेत्रीय अनुसंधान प्रसार सलाहकार समिति रबी फसल की वर्ष 2018-19 की बैठक सोमवार 17 सितंबर को सुबह 11 बजे से स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि अनुसंधान केन्द्र सभागार में होगी।

दो दिवसीय बैठक में  रबी फसल 2018-19 के लिये अनुसंधान के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी। बैठक में कृषि अनुसंधान की प्राथमिकतायें, कृषि के सतत विकास में समस्याओं के लिये प्रतिक्रियाओं एवं किसानों की जीवन-यापन की सुरक्षा पर चर्चा होगी।

क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. पी.एस. शेखावत ने बताया कि बैठक में कृषि विश्वविद्यालय, आई.सी.ए.आर. के सभी संस्थानों के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी एवं राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी आदि शमिल होंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!