जागरूक करते रहेंगे स्व. गोपाली व्यास के गाये लोक गीत : जनार्दन कल्ला
स्व. गोपाली व्यास की स्मृति में बने रंग हॉल का हुआ लोकार्पण
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जागरूक करते रहेंगे स्व. गोपाली व्यास के गाये लोक गीत : जनार्दन कल्ला, जन नेता व शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने कहा कि लोकप्रिय गायक और लोक कलाकार स्व. गोपाली व्यास के गाये लोक गीत हमें सदैव जागरूक करते रहेंगे।

कल्ला रविवार देर रात स्थानीय भैरू कुटिया परिसर में स्व. गोपाली व्यास की स्मृति में बनाये गए रंग हॉल के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रंग हॉल को लोक-कलाओं, लोक गायन, लोक वादन एवं आध्यात्मिक चेतना के साथ लोक विरासत हरजस भजन के लिए उपयोगी बताया।

कल्ला ने कहा कि अपने पुत्र गोपाली की स्मृति में मूमल कला केन्द्र के संस्थापक एवं वरिष्ठ लोक गायक मदन गोपाल व्यास ‘मदन जैरी’ द्वारा लोक कल्याण में रंग हॉल का निर्माण कराना एक सराहयनीय व प्रेरणादायक कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने कहा कि मदन जैरी ने रंगहॉल का निर्माण करवाकर पुण्य का कार्य किया है।
