कटारिया ने कार्यकर्ताओं का किया अधिक से अधिक लोगों के साथ जयपुर पहुंचने का आव्हान
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कटारिया ने कार्यकर्ताओं का किया अधिक से अधिक लोगों के साथ जयपुर पहुंचने का आव्हान, प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं से जयपुर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित महारैली में अधिक से अधिक लोगों के साथ जयपुर पहुंचने का आव्हान किया है। कटारिया ने रविवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे मँहगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।
करोड़ो लोगो के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो चुका है। केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ अपने चंद उद्योगपतियों को राहत देने का कार्य कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश के करोड़ो-करोड़ लोगों का आवाज बनते हुए जयपुर में राष्ट्रीय महारैल्ली का आयोजन किया है।
हमारी जिमेदारी है कि जिले की हर विधानसभा से हर ब्लॉक से अधिकतम लोगो को लेकर जयपुर पहुंचे ताकि आम अवाम की आवाज को बल मिल सके। जिला प्रभारी महासचिव और विधायक राकेश पारीक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ होने वाली महारैल्ली मे बीकानेर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ऐसा उनको विश्वास है।
संभाग प्रभारी पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने महिलाओं को अधिकतम संख्या में महारैली में शामिल होने का आव्हान किया। बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि महारैली में प्रदेश में संख्या की दृष्टिकोण से बीकानेर अव्वल होगा।
महारैल्ली को लेकर लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी के प्रतिनिधि नारायण झवर, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष मगन पणेचा, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, महिला अध्यक्ष् सुनीता गौड़, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, सलीम भाटी, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, मासूक अहमद,
हारून राठौड़, दिलीप बांठिया, पार्षद जावेद पड़िहार, अंजना खत्री, मनोज किराडू, प्रवक्ता नितिन वत्सस, शहजाद खान, सुभाष स्वामी, आजमअली, हरिशंकर नायक, ताहिर हसन, गुलाम मुस्तफा, राहुल जादूसँगत मुमताज बानो, महासचिव ललित तेजस्वी, आनद जोशी,
विक्की चड्ढा, सचिव मनोज चौधरी, राजेश आचार्य गोपाल पुरोहित, हाजी खा, एजाज पठान, हजारीमल देवड़ा शांतिलाल सेठिया, पट्टू प्रेमरतन जोशी नरसिंह व्यास ने भी विचार रखे।
कृषि मंत्री का किया स्वागत
कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया का जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर रविवार को विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा अभिनंदन किया गया। कृषि मंत्री से पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, मदन गोपाल मेघवाल, यशपाल गहलोत, महेंद्र गहलोत, राजकुमार किराडू, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने किया स्वागत
राजीव गांधी स्टडी सर्किल की बीकानेर इकाई द्वारा कृषि मंत्री कटारिया, विधायक राकेश पारीक एवं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राज्य सहसमन्वयक डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत जोशी, डॉ. रितेश व्यास आदि उपस्थित रहे।
केबिनेट मंत्री मेघवाल का लूणकरणसर में हुआ अभिनंदन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आपदा प्रबंधन, सहायता तथा सांख्यिकी मंत्री गोविंद राम मेघवाल का लूणकरणसर पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लूणकरणसर ग्राम पंचायत परिसर में आपदा प्रबंधन मंत्री का अनेक लोगों ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा जियाउर रहमान, मुखराम धतरवाल, उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल, छतरमल बरडिया,
सरपंच भूरसिंह बीका, देवीलाल सिला, देवीगर गोस्वामी, निर्मल दुग्गड़, सरपंच भंवरलाल भुवाल, दलीप खींचड़ सहित वार्ड पंच व ग्राम के गणमान्य लोगों ने मंत्री का स्वागत किया।
कलेक्टर ने किया सोनोग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलेक्टर तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के जिला समुचित प्राधिकारी नमित मेहता ने रविवार को शार्दुल कॉलोनी स्थित मारवाड़ हॉस्पिटल में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संस्थान पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नवंबर और दिसंबर माह के फॉर्म एफ का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्भ समापन अधिनियम (एमटीपी) के तहत पंजीकृत इस संस्थान के समूचे रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा एफ फॉर्म पूर्ण सावधानी से भरा जाए। इसमें किसी प्रकार की कमी रखना संज्ञेय अपराध है।
साथ ही गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड संधारित करने वाले रजिस्टर को भी अपडेट रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान पर मुखबिर योजना से संबंधित बोर्ड भी लगाया जाए। संस्थान द्वारा बिना आईडी अथवा बिना रेफरल किसी की सोनोग्राफी नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा पाए जाने पर संबंधित संस्थान के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले के सोनोग्राफी केंद्रों के नॉर्म्स के अनुरूप निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही अस्पताल में कोविड डेडिकेटेड व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सानिया तथा मारवाड़ अस्पताल के निदेशक अनिल जुनेजा मौजूद रहे।
सुरक्षित रहना है तो योग का मार्ग अपनाना ही होगा : जोशी
बीकानेर, (समाचारसेवा)। योग गुरु विनोद जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में यदि हमे सुरक्षित रहना है तो योग मार्ग अपनाना ही होगा। जोशी रविवार प्रात: रानी बाजार औधौगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय के हाल में रविवार प्रात: शुरू हुए नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए आगामी समय तक यह शिविर बीकानेर जिला उद्योग संघ में ही जारी रहेगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि वर्तमान समय में सभी को नियमित योग करना चाहिए।
योग साधक सुधीर भाटिया ने बताया कि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान मोटापा, मधुमेह, अस्थमा, रक्तचाप आदि रोगों में लाभकारी विशेष प्राणायाम व आसनों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षण योग साधक विनोद जोशी, सागर चौहान, प्रेम कुमार देंगे।
यह शिविर योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। रविवार से आगामी दिनों तक प्रात: छ: बजे से साढ़े सात बजे तक नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा।
डॉ. पुरोहित को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर के ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. नंदकिशोर पुरोहित को इंडो-अमेरिकन लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया है।
डॉ. पुरोहित को यह अवार्ड इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (फ्लोरिडा) यूएसए अमेरिका द्वारा प्रदान किया गया है।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट पिग्गी विल्मोट बेकर व चेयरपर्सन डीवायानी के संयुक्त हस्ताक्षर से यह इंडो-अमेरिकन लाइफटाइम अचीवमेंट सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट पिग्गी विल्मोट बेकर व चेयरपर्सन डीवायानी के संयुक्त हस्ताक्षर से यह इंडो-अमेरिकन लाइफटाइम अचीवमेंट सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट पिग्गी विल्मोट बेकर व चेयरपर्सन डीवायानी के संयुक्त हस्ताक्षर से यह इंडो-अमेरिकन लाइफटाइम अचीवमेंट सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
Share this content: