×

बरसाती पानी से लबालब हुआ कपिल सरोवर, पास जाने पर लगाई पाबंदी

Kapil Sarovar filled with rainwater, ban imposed on going near it

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कोलायत क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कपिल सरोवर में बड़ी मात्रा में पानी की आवक हुई है। आमजन से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कपिल सरोवर के आसपास नहीं जाने की अपील की गई है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि कोलायत में एक दिन में 172 एमएम सहित पिछले कुछ समय में लगभग 700 एमएम बरसात हुई है। यह क्षेत्र की औसत बरसात से अधिक है। इससे कपिल सरोवर में बड़ी मात्रा में पानी आया है।

इसके मद्देनजर अगले कुछ दिनों तक पूर्ण सावधानी रखने की जरूरत है। इसे ध्यान रखते हुए उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति तालाब के आसपास नहीं जाए। उन्होंने बताया कि उपखंड प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। तालाब के आसपास सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है।

इसके बावजूद कोई भी तालाब के पास नहीं जाए। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तालाब के सभी ओर अधिक पानी चेतावनी अंकित करवाने, गोताखोरों की टीम तैनात रखने और तालाब की ओर आवाजाही नहीं होने देने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तालाब के सभी ओर अधिक पानी चेतावनी अंकित करवाने, गोताखोरों की टीम तैनात रखने और तालाब की ओर आवाजाही नहीं होने देने के लिए निर्देशित किया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!